जय हिन्द स्वागत है, आप का हमारे इस ब्लॉग के एक नए लेख में। आज के इस लेख में मैं आप को बताऊंगा YouTube Se Paise kaise Kamaye के बारे में, तो अगर आप इस तरह के जानकारी के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहे है, तो आप की जगह आए है।
YouTube एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है Online Paisa Kamane के लिए क्योंकि Youtube से बहुत से लोग आसानी से बहुत ज्यादा पैसा कमा रहे है वो भी काम समय और कम काम करके, तो आज के इस लेख में आप को सभी प्रकार की जानकारी मिले ही यूट्यूब से पैसा कमाने के बारे में तो आप बने रहे इस लेख के साथ –
अगर आप गूगल की YouTube कंपनी के साथ काम कर के पैसा कमाना चाहते हैं, तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको 4 बहुत ही अच्छे तरिके बताऊंगा, जिससे आप अच्छी तरीके से पार्ट टाइम वर्क करके पैसे कमा सकते हैं-
Also Read –
- Google Adsence Se Paise Kaise Kamaye
- Paytm Se Paise Kaise Kamaye
- Amazon Se Paise Kaise Kamaye
- YouTube Channel Kaise Banaye
YouTube Kya Hai – YouTube क्या है?
YouTube भी गूगल की तरह एक प्रकार का सर्च इंजिन ही हैं जिसपे लोग अपनी प्रॉबलम का वीडियो देख कर सॉल्यूशन करना चाहते है, इसके अलावा YouTube एक प्रकार का वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जिसपे आप वीडियो देख सकते है, और वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं, और इस पर लोग अपनी प्रॉबलम को भी सॉल्व कर सकते है। Youtube कंपनी Google की ही है, जो की USA की है, इसका मुख्यालय माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया USA में है।
YouTube को किसने और कब बनाया
Youtube का आविष्कार 14 फरवरी 2005 में चाड हार्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने किया। ये तीनो ही PayPal के कर्मचारी थे। Youtube को बनाने का मकसद ये था की लोग किसी को भी अपने विडियोज शेयर कर सके। YouTube के CEO सुसान वोजसिकी (Susan Wojcicki ) है।
YouTube की फुल फॉर्म
YouTube की फुल फॉर्म होती है। You + Tube, You से लिया गया है, जिसका अर्थ है कि आप और “ट्यूब” का अर्थ है टेलीविजन, यानी आप का टेलीविजन। YouTube को हिंदी में यूरोपीय कंप्यूटर निर्माता एसोसिएशन स्क्रिप्ट कहते है।YouTube एक वीडियो साझाकरण सेवा है जो उपयोगकर्ताओं को अन्य उपयोगकर्ताओं द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो देखने और अपने स्वयं के वीडियो अपलोड करने की अनुमति देती है।
YouTube से पैसे कमाने के लिए आप के पास एक समार्टफोन या लैपटॉप/कंप्यूटर का होना आवश्यक है, और इसके साथ अच्छा इंटरनेट कनेशन भी होना चाहिए जो की आज के जमाने में सभी के पास होता है।
YouTube Se Paise Kaise Kamaye
अब मैं यूट्यूब की बात करू तो यूट्यूब से मोस्टली 4 तरीको से पैसे कमाए जा सकते है अगर आप के पास अच्छे सब्सिबर्स है तो- Google Adsence, Affiliate marketing, Sponcership, Your Own Brand इन तरीको से आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते है।
Youtube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप को एक यूट्यूब चैनल बनाना पड़ता है, Youtube Channel kaise Banaye. चैनल बनाने के बाद इस चैनल को अच्छी प्रकार के मोडिफाई या अच्छा बनाना पड़ ता है, ताकि जो भी यूजर आप के चैनल पर आए उन्हें आपका चैनल अच्छा लगे।
जैसे की आप अपने चैनल का अच्छा Name रखे जो किसी और ने यूज ना किया हो अच्छी Logo लगाए और अच्छी सी बैनर ईमेज ताकी आप का चैनल अट्रेक्टिव और अच्छा लगे, जिससे यूजर आप के साथ आसानी से जुड़े रहे और आप के चैनल को ग्रोथ जल्दी हो जाए।
Youtube Channel का Name, Logo और Banner अपलोड करने के बाद आप अपने चैनल पर अच्छे अच्छे सर्चेबल वीडियो डाले ताकी आप का चैनल जल्दी ग्रो हो सके, चैनल पर जब अच्छे सब्क्राइबर्स हो जाए तो आप अपने चैनल को मॉनिटाइज करवा सकते है यानी जब आप के चैनल पर 1000 Subcribers और 4000 घंटे वॉच टाइम / 2,40,000 मिनिट्स जब आप के चैनल वॉच टाइम हो जाए तो आप अपने चैनल को गूगल एडसेंस से मॉनिटिज के लिए सेंड कर दे जब आप के चैनल पर कोई कॉपी राइट वीडियो नहीं होगा तो आप का चैनल आसानी से मॉनीटाइज हो जाएगा।
अब मैं आप को बता देता हु इस चैनल से आप किस प्रकार पैसे कमा सकते hai-
1. Google Adsence
YouTube Se Paise Kaise Kamaye, Youtube से पैसे कमाने का First तरीका है, Google Adsence. जब आप का चैनल Google Adsence से अप्रूव हो जाएगा तो आप के चैनल के विडियोज पर Adsence के एड्स आने लग जायेंगे, और जब कोई विवर आप का वीडियो देखेगा तो उसको ये एड्स भी शो होंगे तो आप इनसे पैसे कम सकेंगे और जब कोई विजीटर्स इन ads पर क्लिक करेगा तो भी आप को earning होगी तो इस प्रकार से आप Google Adsence की मदद से अपने यूट्यूब चैनल से पैसा कमा सकते हैं।
2. Affiliate Marketing
Youtube Se paise kaise Kamaye, Youtube से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है, Affiliate Marketing. इस तरीके से भी आप अपने यूट्यूब चैनल से बहुत सारा पैसा कमा सकते है, इसके लिए आप को अच्छे और ज्यादा Subscribers की आवश्यकता होगी, क्योंकि इसमें आप को कोई प्रोडक्ट choose करना होगा जिसे आप को अपने चैनल को मदद से सेल करना होगा। सबसे पहले आप एक कोई भी प्रोडक्ट choose कर लीजिए
जो आप के यूट्यूब चैनल की कैटेगरी से रिलेटेड हो, उसका लिंक आप अपने यूट्यूब वीडियो के description मे डाल दे और वीडियो में बोल दे की इस प्रोडक्ट को आप मेरी लिंक से purchage कर सकते हैं, जब कोई यूजर ये प्रोडक्ट आप की लिंक से purchage करेगा तो आप को इसका कमीशन दिया जाए गा इस प्रकार से आप Affiliate marketing से पैसे कमा सकते हैं। इससे आप बहुत ही कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते है, पर आप के चैनल पर अच्छे सब्क्राइबर्स होने चाहिए।
3. Sponcership
Youtube Se paise kaise Kamaye, YouTube से पैसा कमाने का तीसरा तरीका है, Sponcership. इसके लिए आप को आप के चैनल पर ज्यादा सनक्राइबर्स की आवश्यकता होगी क्योंकि इससे ही आप को कोई स्पॉन्सर अपनी स्पॉन्सरशिप प्रोवाइड करेगा। इसमें आप को उस ब्रांड का केवल नाम ही बोलना पड़ेगा और उससे आप इसके लिए बहुत सारा पैसा ले सकते है उस नाम को बोलने के लिए और वो ब्रांड/कंपनी आप को पैसा दे देगी तो इस प्रकार से आप स्पॉन्सरशिप से भी अपने चैनल से पैसा कमा सकते हैं।
4. Your Own Brand
Youtube se paise kaise kamaye, YouTube से पैसा कमाने का चौथा तरीका है, Your Own Brand. जब आप के चैनल पर अच्छी ऑडियंस है तो आप ऑनलाइन अपनी ब्रांड भी लॉन्च कर सकते है और यूट्यूब चैनल की मदद से अपनी ब्रांड के प्रोडक्ट सेल करके अच्छा earn करे सकते है, ये भी यूट्यूब चैनल की मदद पैसा कमाने का अच्छा तरीका है इससे आप का ब्रांड भी चल जाए गा और अच्छी अर्निंग भी हो जाएगी।
निष्कर्ष
दोस्तो इस Blog मे मैने आपको Step by Step बता दिया है कि YouTube se paise kaise kamaye अगर आप को YouTube se paise kaise kamaye लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे शेयर जरूर करे।
अगर आप को YouTube se paise kaise kamaye लेख के बारे कोई जानकारी लेनी हो तो आप नीचे Comments कर सकते हैं।