रश्मिका मंदाना संग चियान विक्रम

रश्मिका मंदाना संग चियान विक्रम

साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandana) आजकल सुर्खियों में छाई हैं।

एक्ट्रेस आजकल कामयाबी के शिखर पर हैं। इसी बीच एक्ट्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

एक फेमस तमिल डायरेक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म में रश्मिका को कास्ट करने का फैसला कर लिया है।

रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ के लिए जाने जाने वाले पा रंजीत, चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) के साथ एक फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।

रश्मिका मंदाना फिलहाल थलपति विजय (Thalapathy Vijay) के साथ, ‘वरिसु / वारसुडु’ में अभिनय कर रही हैं।

रश्मिका मंदाना जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा(Sidharth Malhotra) के साथ ‘मिशन मजनू'(Mission Majnu) में बॉलीवुड डेब्यू करती नजर आएंगी।

उन्होंने अपनी दूसरी हिंदी फिल्म ‘अलविदा'(Alvida) की शूटिंग भी शुरू की थी