Google Se Paise Kaise Kamaye 

मैं आपको 10 बहुत ही अच्छे Google Se Paise amane Ka Tarika बताऊंगा

1. Google AdSense से पैसे कमाए

Google Adsence एक प्रकार का एडवर्टिस्मेंट प्लेटफार्म है जो Ads दिखाता है। इसे यूज करने के लिए आप के पास या तो कोई वेबसाइट होनी चाहिए या कोई यूट्यूब चैनल अगर आप के पास दोनो में से कोई चीज भी नही है तो आप इसे यूज नही कर पाओगे क्योंकि अगर आप के पास कोई वेबसाइट है तो उसे आप Adsence से verify करवा के पैसे कमा सकते है।

गूगल से पैसे कमाने का यूट्यूब एक बहुत ही अच्छा जरिया है यूट्यूब के माध्यम से आप गूगल से बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको 6 महीने तक बिना कोई ब्रेक लिए या बिना पैसों के काम करना होगा उसके बाद आपके पास अच्छे खासे सब्सक्राइबर आ जाएंगे तो आप यूट्यूब के माध्यम से बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं ।

3. Blooger.com से पैसे कमाए

Google से पैसा कमाने का तीसरा तरीका है, ब्लॉगिंग। यानी गूगल अपने यूजर्स को वेबसाइट बनाकर उससे पैसे कमाने का भी अवसर प्रदान करता हैं। आप गूगल के ब्लॉगर प्लेटफार्म पर अपनी वेबसाइट बना सकते है, और उसे Google Adsence से verify करवा के पैसे कमा सकतें हैं।

4. Admob से पैसे कमाए

Google से पैसा कमाने का चौथा तरीका है, Admob आज के इस टाइम में तेजी से समार्टफोन की मांग बढ़ रही है, उससे ऐप्स का यूसेज भी ज्यादा होने लगा है, जैसे न्यूज ऐप, क्रिकेट स्कोर ऐप्स और ब्लॉग आप जहा पे आसानी से अपनी जानकारी पराप्त कर सकते हैं।

उसके बाद आप यहां से अपनी Ad Unit create कर के उसको अपनी App में डाल दे तो आप की Aap पर Ads Show होंगे जिससे आप की कमाई होगी।

5. Google Play Store से पैसे कमाए

Google से पैसा कमाने का पांचवा तरीका है, Google Play Store वैसे तो गूगल प्ले स्टोर का उपयोग Aaps को डाउनलोड करने में किया जाता है, पर आप Play Store से पैसा भी कमा सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐप्स होते है, वो सारे ऐप गूगल के नही होते है वे ऐप किसी developers द्वारा ही बनाए गए होते है और प्ले स्टोर पर डाले होते है, और उस ऐप में एड्स लगा कर पैसे कमाते है।

6. Google Pay से पैसे कमाए

Google Pay की मदद से किसी भी मोबाइल में रिचार्ज कर सकते हैं चाहे वह मोबाइल पोस्टपेड हो या प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज के साथ-साथ आप Google Pay की मदद से किसी DTH में भी रिचार्ज कर सकते हैं इसके बदले में मैं आपको कुछ रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे जैसे जैसे आप इस पर रिचार्ज करेंगे वैसे वैसे गूगल पर आपको कुछ रिवॉर्ड पॉइंट देगा वह आप अपने बैंक अकाउंट में Withdrow कर सकते हैं।

7. Google Adword से पैसे कमाए

गूगल एडवर्ड की मदद से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं इससे पैसे कमाने के लिए आपको इसकी मदद से किसी भी चीज का है आपकी वेबसाइट हो या चाहे आपका यूट्यूब चैनल हो उसकी एडवर्टाइजमेंट करनी होगी उसकी एडवर्टाइजमेंट आप इसकी मदद से करेंगे तो उस पर आपको Lead जनरेट होगी

8. Google Task Mate से पैसे कमाए

Google Task Mate में आपसे गूगल कुछ छोटे-छोटे सर्वे करवाएगा इसे गूगल ने भारत में 2020 में लांच किया था इस ऐप के जरिए आप कुछ सर्वे को पूरा करते हैं तो उसके बदले में आपको गूगल पैसे देगा और वह पैसे आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं ।

9. Google Opinion Rewards से पैसे कमाए

Google Opinion Rewards भी एक गूगल का ही प्रोडक्ट है । Google Opinion Rewards भी Google Task Mate की तरह ही है इसमें भी Google Task Mate एप की तरह है सर्वे करके पैसे कमाए जाते हैं ।