Nda Kya Hai – एनडीए क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

5/5 - (1 vote)

जय हिंद, स्वागत है आपका हमारे इस छोटे से BLOG के नये article पर। अगर आप  भारत की तीन प्रमुख सेनाओं थल सेना, जल सेना और वायु सेना मैं ऑफिसर के पद पर भर्ती होना चाहते हैं, तो आज के इस article में, मैं आपको बताउगा कि हम Nda Kya Hai और NDA Kaise Join Kare तो यह article काफी ज्यादा interesting होने वाला है ।

किसी भी देश की सुरक्षा के लिए उस देश की सेना का बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण  होती है क्योंकि जब भी किसी देश की अन्य किसी देश के साथ लड़ाई या युद्ध होता है तो उस देश की सेना ही वह युद्ध करती है और अपने देश की दुश्मन देश से रक्षा करती है इसीलिए किसी भी देश की सुरक्षा के लिए सेना महत्वपूर्ण होती है तो आज के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि आप NDA Kaise Join Kare या आप सेना में ऑफिसर के पद पर भर्ती कैसे हो सकते हैं ।

Also Read

NDA जॉइन करने के लिए आपको 12th पास होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि अगर आप 12th पास नहीं होंगे तो आप NDA का फॉर्म नहीं भर सकते हैं और आपके 12th में भी साइंस विषय होना जरूरी है।

अब आपकी बहुत सारे सवाल होंगे कि हम NDA Kaise Join Kare तो चलिए अब हम जान लेते हैं कि हम What Is NDA in Hindi

सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि Nda Kya Hai? और NDA परीक्षा के लिए क्वालिफिकेशन क्या है? क्योंकि यह जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी है-

NDA Kya Hai

NDA (National Defense Academy) यानी राष्ट्रीय रक्षा अकैडमी जोकि भारत के तीनों सेना Army, Airforce and Navy मैं ऑफिसर के पद की भर्ती के लिए एक संयुक्त सेना एकेडमी है NDA की परीक्षा का आयोजन UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) के द्वारा करवाया जाता है ।

NDA में भर्ती होने के लिए आपको एक परीक्षा देनी पड़ती है जो परीक्षा UPSC के द्वारा करवाई जाती है यह परीक्षा 1 साल में दो बार होती है जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास करते हैं उसके बाद उन सभी उम्मीदवारों को इंटरव्यू देना होता है यह इंटरव्यू SSB के द्वारा आयोजित करवाया जाता है ।

जो उम्मीदवार परीक्षा और इंटरव्यू दोनों को पास कर लेते हैं उन्हें NDA में दाखिला मिल जाता है पर जब आप NDA का फॉर्म फील करते हैं तब आपको किसी एक सेना (थल सेना, वायु सेना और जल सेना) को चुनना पड़ता है जिस सेना को आप चुनते हैं परीक्षा को पास करने के बाद उसी सेना में आप जा सकते हैं ।

NDA  भारतीय सेनाओं (जल सेना, थल सेना और वायु सेना) का ट्रेंनिंग इंस्टिट्यूट है जो विद्यार्थी एनडीए की परीक्षा में पास होते हैं उन विद्यार्थियों को इंस्टिट्यूट में ट्रेनिंग दी जाती है इस ट्रेनिंग में छात्रों को सेना में आने वाली चुनौतियां से निपटने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार किया जाता है ।

इसके अलावा उन विद्यार्थियों को 3 साल का कोर्स भी करवाया जाता है जिस कोर्स में विद्यार्थियों को विज्ञान, टेक्नोलॉजी और मिलिट्री विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है इस कोर्स में सभी विद्यार्थियों को भारत की टॉप यूनिवर्सिटी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री भी दी जाती है तथा डिग्री के साथ-साथ विद्यार्थी को वह सभी जानकारी दी जाती है जो एक सेना की ऑफिसर को होनी चाहिए ।

जो विद्यार्थी जिस सेना (भारतीय वायु सेना, भारतीय जल सेना, भारतीय थल सेना) को चुनता है उसे उसी सेना के हिसाब से ट्रेनिंग और ग्रेजुएशन की डिग्री देखकर उन सभी के मिलिट्री कैंप में भेज दिया जाता है-

  • जो विद्यार्थी भारतीय थल सेना को चुनते हैं उन्हें भारतीय थल सेना की ट्रेनिंग के लिए देहरादून में स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी में भेज दिया जाता है ।
  • जो विद्यार्थी भारतीय वायु सेना को चुनते हैं उन्हें पुणे और हैदराबाद में स्थित भारतीय एयरफोर्स एकेडमी में भेज दिया जाता है ।
  • और जो विद्यार्थी भारतीय जनसेना को चुनते हैं उन्हें ट्रेनिंग के लिए भारतीय नेवल एकेडमी जोकि Ezhimala में स्थित है वहां भेज दिया जाता है ।

NDA Full Form in Hindi

आपने NDA का नाम तो बहुत बार सुना होगा पर क्या आप NDA की फुल फॉर्म को जानते हैं और यह जानते हैं कि NDA का पूरा मतलब क्या होता है,  मैं आपको यहां NDA की फुल फॉर्म हिंदी और इंग्लिश दोनों में बता देता हूं-

NDA Full Form in English – National Defence Academy

NDA Full Form in Hindi – राष्ट्रीय रक्षा अकादमी

NDA Officer बनने की एलिजिबिलिटी

NDA Officer बनने के लिए आप में यह सभी एलिजिबिलिटी होनी चाहिए अन्यथा आप NDA Officer नहीं बन पाएंगे-

NDA परीक्षा के लिए क्वालिफिकेशन

अगर आप एनडीए ज्वाइन करना चाहते हैं तो इसके लिए यूपीएससी ने मिनिमम क्वालिफिकेशन कर रखी है क्वालिफिकेशन के साथ-साथ आप में कुछ और भी जरूरी योग्यता होनी चाहिए तभी आप एनडीए की परीक्षा दे सकते हैं या पास कर सकते हैं यह निम्नलिखित है-

  • जो भी उम्मीदवार NDA की परीक्षा देना चाहता है वह मान्यता प्राप्त बोर्ड और विद्यालय से 10+2 साइंस विषय से पास किया हुआ होना चाहिए ।
  • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए ।
  • उम्मीदवार अविवाहित होना चाहिए ।

NDA परीक्षा के लिए आयु सीमा

UPSC द्वारा NDA Officer बनने के लिए आयु सीमा का निर्धारण कर रखा है अगर आप इस आयु सीमा से कम है या आप इस आयु सीमा से अधिक हैं तो आप NDA का फॉर्म फील नहीं कर सकते हैं और इसकी परीक्षा में भाग नहीं ले सकते हैं-

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 16.5 वर्ष से लेकर 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

NDA मेडिकल रिक्वायरमेंट

  • उम्मीदवार को अच्छे से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में होना चाहिए
  • किसी भी बीमारी, विकलांगता, से मुक्त होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को किसी भी तरह का शारीरिक दोष या कम वजन नहीं होना चाहिए।
  • उम्मीदवार मोटापे से भी ग्रस्त नहीं होना चाहिए।
  • हड्डियों या जोड़ों में किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

NDA फिजिकल रिक्वायरमेंट

  • उम्मीदवार की न्यूनतम लम्बाई (Height) 157.5-162.5 cms सेमी होना चाहिए।
  • शरीर के किसी भी हिस्से पर स्थायी (Permanent) टैटू स्वीकार्य नहीं है।

Chest (सीना): उम्मीदवार की छाती अच्छी तरह से विकसित होना चाहिए पूरी तरह से फैली हुई छाती 81 सेंटीमीटर से कम नहीं होनी चाहिए, सांस लेने के बाद छाती कम से कम 5 सेंटीमीटर फैलनी चाहिए इससे कम नहीं होनी चाहिए ।

Eye test: उम्मीदवार को दूरदृष्टि चार्ट में 6/6 बेहतर आंख में 6/9 बदतर आंखों में चश्मे या बिना चश्मे के पढ़ने में सक्षम में चाहिए, एक उम्मीदवार को लाल और हरे रंग को पहचानने में सक्षम होना चाहिए ।

NDA के लिए शारीरिक योग्यता

  • दौड़ में 2.4 किलोमीटर 15 मिनट में पूरा करना जरूरी है
  • पुशअप्स और सेटअप कम से कम एक बार में 20 करना जरूरी है
  • Chin ups कम से कम 8
  • Rope Climbing यानी की रस्सी से कम से कम 3 से 4 मीटर चढ़ाई करने की क्षमता होनी चाहिए

NDA Kaise Join Kare

किसी भी विद्यार्थी को एनडीए जॉइन करने के लिए उसे सबसे पहले एनडीए की परीक्षा को पास करना होगा जो कि यूपीएससी के द्वारा करवाई जाती है इस परीक्षा को पास करने के के बाद आपका इंटरव्यू होता है इसमें पास होते ही आप एनडीए ज्वाइन कर सकते हैं,  यह एकेडमी केवल पुरुषों के लिए ही है,  इस परीक्षा को पास करने के बाद विद्यार्थी आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के ऑफिसर की ट्रेनिंग के लिए एनडीए यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी में ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है-

अब मैं आपको बता देता हूं कि एनडीए कैसे ज्वाइन करें, एनडीए ज्वाइन करने की लिए आपको नीचे दी गई सभी Steps को फॉलो करना होगा –

Step 1. Class 10th पास करें

NDA ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले आपको Class 10 अच्छे अंकों के साथ पास करना होगा Class 10 में आपके अच्छे अंक आने जरूरी नहीं है पर अगर आप Class 10 में अच्छे अंकों के साथ पास होंगे तो आपको ज्यादा नॉलेज होगा और आपका वह नॉलेज आपकी Class 12 और कॉलेज में ज्यादा काम आएगा इसलिए आपको Class 10 में अच्छे अंकों के साथ पास होना जरूरी है ।

Step 2. Class 12th साइंस विषय से पास करें

एनडीए ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले किसी भी उम्मीदवार को क्लास 12 पास करनी होगी और क्लास 12 भी आपको साइंस विषय से पास करनी होगी साइंस विषय में भी आपके मैथ और फिजिक्स होना जरूरी है , एनडीए के जरिए आर्मी में दाखिला लेने के लिए आपके पास कोई भी विषय हो सकता है पर अगर आप Navy और एयरफोर्स जॉइन करना चाहते हैं तो आपके पास क्लास 11 और 12 में साइंस विषय में मैथ और फिजिक्स होना जरूरी है और इन दोनों विषयों में कम से कम 60% अंक होने जरूरी है ।

Step 3. NDA का फॉर्म भरे

क्लास 12 पास करने के बाद आपको एनडीए का फॉर्म भरना होगा एनडीए के फॉर्म 1 साल में दो बार आते हैं अगर आपने क्लास 12 पास नहीं की है और आप अभी क्लास 12 में है तो भी आप एनडीए का फॉर्म भर सकते हैं पर अगर आप एनडीए की परीक्षा में पास हो जाते हैं तो आपको क्लास 12 की डिग्री की आवश्यकता होगी,  एनडीए का फॉर्म आप अपने नजदीकी ईमित्र पर जाकर आसानी से भर सकते हैं ।

Step 4. NDA की परीक्षा पास करे

जैसा कि मैंने आपको पहले बता दिया है एनडीए की परीक्षा यूपीएससी करवाता है, एनडीए का फॉर्म भरने के बाद 2 से 3 महीने बाद आपकी एनडीए की परीक्षा होती है एनडीए में दाखिला लेने के लिए आपको एनडीए की परीक्षा देनी होगी और इस परीक्षा को पास करना होगा जैसा कि आप जानते हैं एनडीए की परीक्षा हर साल में दो बार अप्रैल और सितंबर के महीने में यूपीएससी के द्वारा आयोजित की जाती है ।

Step 5. SSB का इंटरव्यू पास करे

जो विद्यार्थी एनडीए की परीक्षा पास कर लेते हैं उन सभी विद्यार्थियों को एसएसबी के द्वारा आयोजित इंटरव्यू में बुलाया जाता है इस इंटरव्यू में सभी उम्मीदवारों का फिजिकल फिटनेस टेस्ट, GD(ग्रुप डिस्कशन), और पर्सनल इंटरव्यू होता है यह इंटरव्यू 5 दिनों तक चलता है जो उम्मीदवार इस इंटरव्यू को पास करते हैं उन्हें सफलतापूर्वक एनडीए में दाखिला मिल जाता है इसके पश्चात जो उम्मीदवार पास हो जाते हैं उन्हें 3 साल के प्रशिक्षण के लिए पुणे में स्थित एनडीए अकैडमी में भेज दिया जाता है ।

Step 6. NDA की ट्रेनिंग पूरी करे

3 साल के प्रशिक्षण और ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के बाद जो विद्यार्थी हिसाब से 3 साल में प्रदर्शन करते हैं उन्हें देखकर उन विद्यार्थियों को आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में से किसी एक में ऑफिसर के पद पर भेज दिया जाता है।

जो विद्यार्थी आर्मी में चुने जाते हैं उन्हें देहरादून भेजा जाता है, जो विद्यार्थी नेवी में चुने जाते हैं उन्हें केरला भेजा है और जो विद्यार्थी एयरपोर्ट में चुने जाते हैं उन्हें हैदराबाद जाता है वहां पर उनका 1 साल से 18 महीने का ट्रेंनिंग होता है फिर भी भारतीय सेना में ऑफिसर के पद पर कार्य करने लग जाते हैं ।

NDA का परीक्षा पैटर्न

जैसा कि मैंने आपको पहले भी बता दिया है NDA का पेपर UPSC के द्वारा करवाया जाता है जैसा कि UPSC और पेपर करवाती है उसी हिसाब से NDA के 2 पेपर होते हैं और अंत में इंटरव्यू करवाया जाता है लिखित परीक्षा के दो पेपर में मैथ और जनरल एलिजिबिलिटी टेस्ट के प्रश्न पूछे जाते हैं ।

गणित विषय के पहले पेपर में कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि 300 अंकों के होते हैं इन प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है तथा दूसरा पेपर जो कि सामान्य योग्यता का होता है उस पेपर में प्रश्नों की संख्या 150 होती है उन प्रश्नों के अधिकतम अंक 600 होते हैं इस पेपर को हल करने के लिए भी 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है ।

गणित के पेपर में सभी प्रश्न 12 वीं के लेवल के पूछे जाते हैं जबकि दूसरे पेपर में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते हैं ।

NDA परीक्षा का परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है:

लिखित परीक्षा (1st फेज):

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकपरीक्षा का समय
गणित (Mathematics)1203002 घंटे 30 मिनट
सामान्य योग्यता (General Ability Test)1506002 घंटे 30 मिनट
कुल2709005 घंटे

एनडीए की परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार का इंटरव्यू होता है यह इंटरव्यू इस प्रकार से होता है-

SSB इंटरव्यू (2nd फेज):

  • समय: 4-5 दिन
  • कुल अंक: 900

NDA का सिलेबस

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया कि एनडीए में आपके 2 पेपर होते हैं गणित के पेपर में सभी प्रश्न 12 वीं के लेवल के पूछे जाते हैं जबकि दूसरे पेपर में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते हैं

NDA एग्जाम सिलेबस की पूरी जानकारी हमने आपको आगे इस आर्टिकल में दी है, कृपया इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें, जो इस प्रकार है :-

Paper-1 Mathematics

  • Trigonometry
  • Analytical Geometry 2D and 3D
  • Differential Calculus
  • Integral Calculus
  • Differential Equation
  • Vector Algebra
  • Statistics
  • Algebra
  • Matrices and Determinants
  • Probability

Part – 2 General Ability Test

Part-A English

इंग्लिश पेपर कैंडिडेट के अंग्रेजी के समझ को टेस्ट करने के लिए डिजाइन किया जाता है. इसीलिए इस पेपर के अंतर्गत इन टॉपिक्स से टेस्ट लिया जाता है.

  • Grammar and Usage
  • Vocabulary
  • Comprehension

Part-B General Knowledge

सामान्य विज्ञान की जांच करने के लिए इन सब्जेक्ट से सवाल पूछे जाते हैं-

  • General science
  • Social Studies
  • Geography
  • Physics
  • Chemistry
  • Current events

GAT के पेपर में पार्ट-A (English) से 200 अंको के प्रश्न तथा पार्ट-B (General Knowledge) से 400 अंको प्रश्न पूछे जाते है।

NDA के ट्रेनिंग सेंटर्स

  • राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला, पुणे
  • भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), देहरादून
  • भारतीय नौसेना अकादमी (INA), एझिमाला
  • भारतीय वायु सेना अकादमी (AFA), हैदराबाद

NDA की तैयारी कैसे करे

अगर आपको NDA ऑफिसर बनना है तो आपको उसके लिए पूरी लगन से मेहनत करनी होगी तब ही जाकर आप NDA की एग्जाम को क्लियर कर सकते हैं मैंने कई सारे ऐसे विद्यार्थी भी देखे हैं जो कि बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं पर वे परीक्षा में फेल हो जाते हैं तो उन विद्यार्थियों को डिमोटिवेट नहीं होना चाहिए और फिर से उन्हें NDA की परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए क्योंकि अगर आप बार-बार परीक्षा देंगे तो आप NDA परीक्षा को क्लियर कर ही लेंगे ।

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को सही गाइड नहीं मिल पाती है और उन्हें सही कोर्स के बारे में भी पता नहीं होता है तो इस लेख में मैंने कोर्स के बारे में तो पहले ही बता दिया है अब मैं कुछ आपको गाइड बता रहा हूं जिनको फॉलो करके आप NDA की तैयारी कर सकते हैं।

अच्छी खासी मेहनत करके आप NDA की एग्जाम को क्लियर कर सकते हैं अब मैं यहां आपको नीचे NDA की तैयारी कैसे करें के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बता रहा हूं तो आप इन को जरूर जरूर ध्यान से पढ़ना क्योंकि यह NDA की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो सकते हैं।

  • परीक्षा को क्लियर करने के लिए आपको आपका लक्ष्य बनाना होगा कि मुझे NDA ऑफिसर बनना ही है और आपको निरंतर इस पर फोकस करके मेहनत करनी होगी
  • आपको NDA के एग्जाम पैटर्न और उसके सिलेबस के आधार पर ही NDA की परीक्षा की तैयारी करनी होगी ताकि आप सही दिशा में और सही कोर्स पर मेहनत कर सकें ताकि आपको इसकी सफलता जल्दी मिल जाए
  • किसी भी प्रकार के एग्जाम को क्लियर करने के लिए आपको उस एग्जाम की निरंतर तैयारी करनी होती है वह भी टाइम टेबल के साथ तो आपको NDA की परीक्षा की तैयारी भी टाइम टेबल के साथ दिन में कम से कम 10 से 12 घंटे करनी होगी
  • जिस भी विषय में आप थोड़ा कमजोर है उस विषय पर आपको ज्यादा ध्यान देना होगा और उस विषय को आपको ज्यादा टाइम देने की जरूरत है
  • NDA ऑफिसर बनने के लिए आपको सही कोर्स खरीदने की जरूरत है
  • NDA ऑफिसर बनने के लिए आपको सही टीचर और सही कोचिंग सेंटर की आवश्यकता होगी जो आपको NDA की एग्जाम की तैयारी अच्छी करवा सकें और अच्छा गाइडेंस  दे सके
  • NDA ऑफिसर बनने के लिए आपको सब इंस्पेक्टर के पिछले 2 दिन या 5 साल के पेपर को हल करना चाहिए और उन्हें बारीकी से पढ़ना चाहिए
  • परीक्षा के साथ-साथ सबसे जरूरी यह भी है कि आप एग्जाम की तैयारी के साथ साथ आप अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें ताकि अगर आप एग्जाम को क्लियर कर भी लेते हैं तो आपको फिजिकल टेस्ट में कोई दिक्कत ना हो
  • यूपीएससी की एग्जाम को पास करने के लिए आप ऐसे कोचिंग को ज्वाइन करें जो यूपीएससी की एग्जाम की अच्छी तैयारी करवाएं और उसे लगभग 10 से 15 साल का एक्सपीरियंस हो
  • NDA और यूपीएससी की एग्जाम क्लियर करने के लिए आपकी इंग्लिश अच्छी होना बहुत जरूरी है इसके साथ-साथ आप इंग्लिश और हिंदी के अखबार भी अवश्य पढ़ें

इन सभी बातों का ध्यान रखकर वह अपनी तैयारी को अच्छे से करके आप आसानी से NDA की पेपर को क्लियर कर सकते हैं और NDA ऑफिसर बन सकते हैं ।

एनडीए के बाद सैलेरी

जो उम्मीदवार एनडीए की नौकरियों के लिए चुने जाते हैं, वे विभिन्न पुरस्कारों और allowances के लिए योग्य होते हैं. यहां, हम आपको एनडीए के पदों के अनुसार मिलने वाली सैलरी के बारे में.

PositionSalary
ट्रेनिंग के दौरान मिलने वाला Stipend56,100/Month
Lieutenant56,100-1,775,00/Month
Captain61,300 – 1,93,900/Month
Major69,400 – 2,07,200/Month
Lieutenant Colonel1,21,200- 2,12,400/Month
Colonel1,30,600 – 2,15,900/month
Brigadier1,39,600 – 2,17,600/Month
Major General1,44,200 – 2,18,200/Month
Lt. General HAG Scale1,82,200 – 2,24,100/Month
Army Cdr/ Lt Gen (NFSG)2,50,000/Month

एनडीए के पुरस्कार

जो विद्यार्थी एनडीए की परीक्षा को पास करके आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में ऑफिसर बनते हैं  वे ऑफिसर अगर अपने केरियर में अच्छा काम करते हैं तो उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है यह पुरस्कार और इन वीर सेनानियों की उपलब्धियां कुछ इस प्रकार से है-

  • परमवीर चक्र एनडीए के 3 पूर्व छात्रों को मरणोपरांत प्रदान किया गया है, कैप्टन गुरबचन सिंह सलारिया (गोरखा राइफल्स कांगो, 1961), सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल (17 पूना हॉर्स, भारत-पाकिस्तान युद्ध 1971), कैप्टन मनोज कुमार पांडे (11 गोरखा) राइफल्स, कारगिल युद्ध 1999)।
  • 2010 बैच के 9 पूर्व छात्रों को अशोक चक्र से नवाजा जा चुका है।
  • 31 पूर्व छात्रों को महावीर चक्र से सम्मानित किया गया है।
  • 152 पूर्व छात्रों को वीर चक्र से सम्मानित किया गया है।
  • 122 पूर्व छात्रों को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है।
  • इसके अलावा 8 थल सेनाध्यक्ष, 7 नौसेना प्रमुख और 4 वायु सेना प्रमुखों को सम्मानित किया गया है।

Nda Kya Hai Video

NDA बनने के लिए अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q.- एनडीए में सिलेक्शन होने के बाद क्या होता है?

एनडीए में चयन होने के बाद तीन साल की ट्रेनिंग होती है और फिर कैडेट थल सेना, जल सेना और वायु सेना के लिए स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग के लिए बनी एकेडमी में भेजे जाते हैं।

Q.- एनडीए में कितने साल की ट्रेनिंग होती है?

इस प्रवेश परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) या नौसेना अकादमी (NA) में प्रवेश दिया जाता है। NDA में जाने वाले कैडेट्स को यहाँ पर 3 साल तक पढ़ाई करवाई जाती है और फिजिकल ट्रेनिंग दी जाती है।

Q.- NDA पास करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?

कैडेट्स को पढ़ाई और ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उनके विंग के अनुसार थल सेना में लेफ्टीनेंट, नौसेना में सब-लेफ्टीनेंट या वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पदों पर नियुक्त किया जाता है। इन पदों पर नियुक्त होने वाले कैडेट्स को दसवें(10) पे लेवल के अनुसार 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपए तक की सैलरी मिलती है।

Q.- कोई लड़की 12वीं के बाद एनडीए में कैसे शामिल हो सकती है?

कोई लड़की 12वीं के बाद एनडीए में कैसे शामिल हो सकती है?प्रत्येक उम्मीदवार जो भारतीय सेना में शामिल होना चाहता है, उसे पहले पंजीकरण करना होगा। और फिर वे भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट यानी joinindianarmy.nic.in पर जाकर भारतीय सेना के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

निष्कर्ष

इस प्रकार से आप तैयारी करके NDA Officer बन सकते हैं अगर आपको NDA Kya Hai लेख अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करना जो NDA Officer बनना चाहते हैं और इस लेख से संबंधित अगर आपको कोई और ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप ले के नीचे कमेंट कर सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश जरूर करेंगे ।

उम्मीद करता हूं कि आपको यह लेख NDA Kya Hai काफी ज्यादा पसंद आया होगा और अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम पर हमें फॉलो भी कर सकते हैं ।

मेरा नाम Sandeep Jakhar है, मै B.A Part III का छात्र हूं। मैंनै यह Blog इसलिए बनाया है, ताकि मैं उन लौगौ की मदद कर सकु, जिन लोगों को Blogging, Computer, Carrer, इंटरनेट और पैसे कमाए से संबंधित जानकारी लेख की आवश्यकता है ।

Leave a Comment