जय हिंद, स्वागत है आपका हमारे इस छोटे से BLOG के नये article पर। अगर आप Instagram से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आज के इस article में, मैं आपको बताउगा कि हम Instagram Se Paise Kaise Kamaye तो यह article काफी ज्यादा interesting होने वाला है, तो इस article को अंत तक जरूर पढ.ना और आपको अच्छा लगे तो comment करके जरूर बताना।
आज इंटरनेट का जमाना है, तो आज के टाईम बहुत लोग इंटरनेट की मदद से बहुत सारे पैसे कमाते हैं, पर कुछ लोग instagram जैसे प्लेटफार्म से भी पैसे कमा रहे है, क्या आप को पता है की हम इंस्टाग्राम से भी पैसा कमा सकते है, अगर नही तो आज के इस लेख में मैं आप को स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा की आप इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमा सकते है
Instagram से पैसा कमाने के लिए आप को सबसे पहले एक इंस्टाग्राम अकाउंट कि आवश्यकता होती है जो आज के टाईम में सभी के पास होता है, उस अकाउंट पे अच्छे फॉलवर होने चाहिए, अगर आप पैसा कमाना है तो। अगर आप के पास इंस्टाग्राम पर अच्छे फॉलोअर है तो आप मुख्य रूप से Sponcership से पैसा कमा सकते है।
मतलब आप के एक instagram account हैं उसपे अच्छे फॉलोअर है, तो कुछ ब्रांड होती है जो अपने product का Advertisement आप के अकाउंट के पेज पर करवाना चाह ते है तो आप इस एड्स के बदले में उन से पैसा ले सकते है या वो अपने आप, आप को पैसा ऑफर करती है, है की आप इस ऐड के कितने पैसे लेंगे, इस प्रकार इंस्टाग्राम से आप पैसा कमा सकते हैं।
यदि आप भी जानना चाहते है कि, हम इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे कि, Instagram Se Paise Kaise Kamaye जिससे आप अच्छी तरीके से पार्ट टाइम वर्क करके पैसे कमा सकते हैं-
Also Read–
- Flipkart Se Paise Kaise Kamaye
- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
- Ganv Me Paise Kaise Kamaye
- Google Se Paise Kaise Kamaye
Also Read – How to Mine Dogecoin for free in Hindi
Instagram se Paise Kaise Kamaye
Instagram से पैसा कमाने के लिए आप को एक अकाउंट की आवश्यकता होगी, यह अकाउंट बिजनेस या कोई पर्सनल अकाउंट भी हो सकता है
Step-1: Instagram Account Banaye
सबसे पहले आपको एक अपना इंस्टाग्राम का अकाउंट बनाना होगा जिस पर आप रेगुलर Content प्रोवाइड कर सकें इसके लिए आप इंस्टाग्राम डॉट कॉम को ओपन करके वहां से अपना एक अकाउंट आसानी से Create कर सकते हैं
Step-2: Instagram Account के लिए एक Niche Choose करे
जब आपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट Create कर लिया है तो अब आप अपना एक Niche Choose करें जिस पर आप रेगुलर, बिना बोर हुए Content डाल सके, आप किस फील्ड में रूचि रखते है तथा उसी के अनुसार अपने अकाउंट की Niche यानी Topic सिलेक्ट करें। ताकि आपको उस नीच से रिलेटेड ही ब्रांड मिल सके और आप उस ब्रांड के किसी पिक्चर या किसी और चीज को प्रमोट करके पैसा कमा सके, आपकी Niche में आपकी Hobby या Passion भी हो सकते हैं जैसे कुकिंग, ट्रैवलिंग, योगा, फोटोग्राफी या एजुकेशन आदि।
Step-3: Instagram Account पे अच्छा Content Publish करो
जब आपने एक अच्छा Niche Choose करके अपने लिए एक अच्छा Account बना लिया है तो अब आप उसपे अच्छा कंटेंट पब्लिश करो वो भी रेगुलर, तब आप के Account पर कोई Visiter आएंगे तो उनको आप का कंटेंट अच्छा लगेगा तो वो आप के पेज को फॉलो भी करेगे और आप पे विश्वास भी करेंगे, इससे विजीटर्स को आप पे विश्वास भी होगा जिससे आप के पेज की ग्रोथ जल्दी होगी और Viewrs आकर्षित होंगे।
आप अपने पेज पर हर दिन या एक सप्ताह में 4,5 बार कोई पोस्ट करे ताकि Follower का रिलेशन आप के पेज के साथ अच्छा हो।
Step-4: Instagram Account पे Followers बढ़ाएं
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत ज्यादा फॉलोअर हैं तो आप उनसे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं और उससे कम फॉलोअर हैं तो आप उससे कम पैसे कमा सकते हैं तो अब आपके मन में यह सवाल होगा कि हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट पर कितने फॉलोवर हो तब हम पैसे कमा सकते हैं तो आपके इंस्टाग्राम से कम से कम 100k फॉलोअर होना जरूरी है जिससे आप अच्छे से पैसे कमा सकते हैं।
Step-4: Instagram Account पे Engagement बढ़ाये
इंगेजमेंट का मतलब यह है कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जितने फूल और है उसकी कितने पर्सेंट आपकी एक पोस्ट पर लाइक आते हैं, मान लीजिए कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10000 Followers है तो अगर आप उस अकाउंट पर कोई पोस्ट करते हैं उस पोस्ट पर कितने लाइक आते हैं कितने कमेंट आते हैं वही आप की इंगेजमेंट होगी।
यानी कि आपकी एक पोस्ट पर लगभग 100 या 150 Like आते हैं तो वह आपकी फलोअर की कितने पर्सेंट है इसी हिसाब से आप की इंगेजमेंट का अंदाजा लगाया जाता है कि आपकी इंस्टाग्राम अकाउंट पर कितनी इंगेजमेंट रहती है उस पर कितने लाइक आते हैं आपके फ्लावर के हिसाब से उसी हिसाब से आपको किसी ब्रांड का ऐड मिलेगा जिस हिसाब से आपकी एक पोस्ट पर लाइक आते हैं अगर आपको कि ज्यादा ब्रांड के स्पॉन्सर चाहिए तो आपको अपनी पोस्ट के लिए इंगेजमेंट बनाना होगा वरना आपको कोई भी स्पॉन्सर अपको AD प्रोवाइड नहीं करेगा।
ये तो थे Instagram Account को बनाने और ग्रो करने का तरीका अब मैं आप को बताता हु की आप इस पेज से पैसा किन किन तरीके से कमा सकते है-
Instagram se Paise Kaise Kamaye
1. Sponsarship Se

Instagram Se Paise Kaise Kamaye, इंटरनेट या Ofline आज जितने भी ब्रांड है चाहे कोई कपड़े का हो या चाहे कोई इलेक्ट्रॉनिक चीज भेजने का ब्रांड है वह सभी ब्रांड यही चाहते हैं कि हमारे ब्रांड की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे। आजकल सभी लोग इंटरनेट का यूज करने लगे हैं तो सभी ब्रांड यही चाहते हैं कि हमारी ब्रांड की मार्केटिंग भी इंटरनेट के माध्यम से ही हो यानी हमारे ब्रांड की मार्केटिंग भी ऑनलाइन हो इसके लिए वह ब्रांड किसी इंस्टाग्राम के अकाउंट होल्डर या अन्य किसी यूट्यूबर से कांटेक्ट करते हैं और वे चाहते हैं कि वह इंस्टाग्राम पर या यूट्यूबर उसके ब्रांड की मार्केटिंग करें।
जिससे उस कंपनी को भी फायदा हो और जो उस ब्रांड की मार्केटिंग करता है उसको भी फायदा हो तो जब कोई Instagram Account Holder या यूट्यूबर उसकी ब्रांड की मार्केटिंग करता है उसके बदले में वह ब्रांड उसको कोई स्पॉन्सर या कुछ पैसे देता है जिसके बदले में ही वह इंस्टाग्राम अकाउंट होल्डर उस ब्रांड का प्रचार करता है और उस ब्रांड से कुछ पैसे लेता है तो इस माध्यम से भी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसा कमा सकते हैं इस तरीके को बोलते हैं स्पॉन्सरशिप
यह एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसे कमाने का लेकिन इसकी इससे पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत ज्यादा फॉलोअर होने की आवश्यकता है जैसे एक लाख या एक लाख से ज्यादा।
2. Affiliate Marketing Se

Affiliate marketing के द्वारा भी आप Instagram से पैसे कमा सकते है, Affiliate Marketing के लिए Instagram Page बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है। Affiliate Marketing करके अपना Instagram से पैसा कमाने के लिए Flipkart और Amazon पर अपना एक affiliate account बनाना पडता है, अपना Affiliate Account बनाने के बाद वहां से आप कोइ भी Products (सामान) का Affiliate link निकाल सकते हो और उस Affiliate links से आगर कोइ भी अपने instagram Page का Followers उस Affiliate links से Products खरीद लेता है तो हमको उस e-commerce website से कुछ पैसा मिलता है।
3. Photos Sell Se
Instagram Se Paise Kaise Kamaye, इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है अपनी फोटो को शेल करना। बहुत से लोगों को फोटो खींचने का बहुत ही ज्यादा शौक होता है और वह जब भी कहीं बाहर जाते हैं तो अपने कैमरे से फोटो खींचते हैं। अगर आपको ट्रैवलिंग का या घूमने का शौक है तो आप किसी ऐसी जगह पर जाते हैं जिसकी लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं होती है और वह जगह बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव होती है।
उस जगह की आप पर कोई फोटो क्लिक कर लेते हैं या अपने साथ उसकी फोटो क्लिक कर लेते हैं तो उस फोटो पर अपना एक वाटर मार्क डालकर आप उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते हैं अब जब उस फोटो की जरूरत किसी ब्रांड को होगी तो वह ब्रांड है आपसे वह आपकी फोटो को परचेस कर लेगा जो आपने पहले से ही कैप्चर कर रखी है तो इस प्रकार से आप फोटो सेल कर करके भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं।
4. Products Sell Se
अगर आपको कोई प्रोडक्ट सेल करना है तो आपको उसके लिए कोई शॉप की आवश्यकता नहीं होगी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ही इस प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं अगर आपके पास अच्छे फॉलोअर्स हुए तो, आप उस प्रोडक्ट को Sell करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। अगर आपको कोई प्रोडक्ट इंस्टाग्राम से बेचना चाहते हैं तो उस प्रोडक्ट के फोटोस क्लिक करके आप इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर दीजिए और डिस्क्रिप्शन में उस प्रोडक्ट की कीमत और उस प्रोडक्ट की डिटेल डाल दीजिए जो आपको इंस्टाग्राम के थ्रू सेल करना है इस प्रकार से आप इंस्टाग्राम से प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमा सकते हैं।
5. Instagram Account Sell Karke
अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत ज्यादा फॉलोअर है यानि एक लाख या एक लाख से ज्यादा तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छी से अच्छी कीमत में सेल कर सकते हैं आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को सेल करने की प्राइज आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स पर निर्भर करती है यानी कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जितने ज्यादा फॉलोअर होंगे उस इंस्टाग्राम अकाउंट की ज्यादा कीमत आपको मिलेगी तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को सील करके भी पैसा कमा सकते हैं।
Instagram Se Paise Kaise Kamaye Video
निष्कर्ष
दोस्तो इस Blog मे मैने आपको Step by Step बता दिया है कि Instagram se paise kaise kamaye अगर आप को Instagram se paise kaise kamaye लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे शेयर जरूर करे।
अगर आप को Instagram se paise kaise kamaye लेख के बारे कोई जानकारी लेनी हो तो आप नीच Comments कर सकते हैं।