जय हिंद, स्वागत है आपका हमारे इस छोटे से BLOG के नये article पर। अगर आप Hosting के बारे में जानना चाहते हैं, तो आज के इस article में, मैं आपको बताउगा कि हम Hosting Kaise Kharide तो यह article काफी ज्यादा interesting होने वाला है ।

दोस्तों अगर आप किसी भी प्रकार का ब्लॉग या अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपको एक अच्छी होस्टिंग की जरूरत होगी अगर आप कुछ दिनों से ब्लॉगिंग कर रहे हैं यह आपको ब्लॉगिंग का नालेज है तो आप जानते ही होंगे कि अपने ब्लॉग के लिए होस्टिंग कितनी महत्वपूर्ण है और हमें अच्छी होस्टिंग ही क्यों लेनी चाहिए पर आपके मन में कुछ सवाल होंगे कि हम अच्छी होस्टिंग कैसे खरीदें और हम अच्छी होस्टिंग कहां से खरीदें क्योंकि अगर आप ब्लॉगिंग में नए हैं तो आप क्यों अपने लिए होस्टिंग का चुनाव करना थोड़ा कठिन हो सकता है ।

जो लोग नए ब्लॉगिंग नए में आते हैं उन लोगों को अपने ब्लॉग के लिए सही होस्टिंग का पता नहीं होता है या होस्टिंग के बारे में ज्यादा पता नहीं होता है और वह अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए कुछ बेकार होस्टिंग कंपनियों से अपनी होस्टिंग खरीद लेते हैं और उन्हें बाद में बहुत सारी प्रॉब्लम आ सकती है ।

तो दोस्तों आज के इस लेख में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा कि आप किस वेबसाइट कंपनी से अपने ब्लॉग के लिए होस्टिंग खरीद सकते हैं आपके लिए कौन सी होस्टिंग अच्छी है तो इस लेख में आपका होस्टिंग से रिलेटेड सारा कंफ्यूजन दूर हो जाएगा तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ना तो चलिए अब हम हमारा लेख शुरू करते हैं

दोस्तों सबसे पहले हम यह जान लेते हैं की होस्टिंग क्या होती है या होस्टिंग क्या है?

Also Read- Doamin Kaise Kharide

होस्टिंग क्या है?

दोस्तों में होस्टिंग एक प्रकार की सर्विस होती है जो हमें हमारे वेबसाइट की डाटा जैसे इमेज वीडियोस और कंटेंट को इंटरनेट पर अपलोड करने की सुविधा देती है ।

यानी होस्टिंग को एक प्रकार की सर्विस ही बोल सकते हैं क्योंकि हम इस सर्विस की मदद से अपनी वेबसाइट पर डाटा अपलोड कर सकते हैं और उस डाटा को एनी टाइम इंटरनेट पर लाइव रख सकते हैं या उस डाटा को हम किसी भी समय इंटरनेट के माध्यम से access कर सकते हैं ।

मैं आपको एक सरल भाषा में बताओ तो होस्टिंग के माध्यम से आप की वेबसाइट के डाटा को सुरक्षित स्टोर करके रखा जाता है और जहां आपका यह डाटा स्टोर होता है उसे हम सरवर कहते हैं ।

हमें हमारी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए एक पावरफुल सरवर की आवश्यकता होती है जो हर समय इंटरनेट से कनेक्ट रहें और हमारी वेबसाइट लाइव रखें और इसका अंदाजा तो आप भी लगा सकते हैं कि जो कंप्यूटर हमारी वेबसाइट को 24 घंटे लाइव रखता है उसकी पोस्ट बहुत ज्यादा होती है ।

इसी लिए हम वेबसाइट के लिए किसी होस्टिंग कंपनी का सहारा लेते हैं क्योंकि हम हमारी एक वेबसाइट के लिए इस प्रकार के सर्वर को afford नहीं कर सकते हैं क्योंकि होस्टिंग कंपनियों के पास अपना एक सरवर होता है और वह उसी सरवर में से जो उनके क्लाइंट होते हैं उन्हें कुछ स्पेस दे देती है और उसके बदले में महीने की या साल के हिसाब से होस्टिंग के पैसे लेती है।

होस्टिंग कितने प्रकार की होती है

मुख्य रूप से पोस्टिंग चार प्रकार की होती है

1. Shared Hosting

कोई भी व्यक्ति अगर ब्लॉगिंग में नया है तो उसे शेयर्ड होस्टिंग ही खरीदनी चाहिए क्योंकि यह पोस्टिंग सस्ती होती है और नए ब्लॉगर के लिए अच्छी भी रहती है ।

इसे शेयर्ड होस्टिंग इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस होस्टिंग में आपकी वेबसाइट को अन्य वेबसाइटों के साथ रखा जाता है यानी कि जो CPU आपकी वेबसाइट में यूज किया जाता है उसे अन्य वेबसाइटों के साथ शेयर किया जाता है इसलिए इसे शेयर्ड होस्टिंग कहते हैं ।

शेयर्ड होस्टिंग में एक ही सीपीयू का USE बहुत सारी वेबसाइटओं के लिए किया जाता है और और एक ही RAM का उपयोग बहुत सारी वेबसाइटओं के लिए किया जाता है इसलिए इसे शेयर्ड होस्टिंग कहते हैं और इसी वजह से यह होस्टिंग काफी ज्यादा सस्ती होती है ।

आप शेयर्ड होस्टिंग तभी लें जब आपकी वेबसाइट NEW है और आप इस होस्टिंग का यूज़ तब तक करें जब तक कि आप की वेबसाइट पर कुछ ना कुछ ट्राफिक ना आने लगे क्योंकि अगर आप की वेबसाइट पर ट्राफिक आने लगेगा तो यह वेबसाइट उस ट्राफिक को हैंडल नहीं कर पाएगी और आपकी वेबसाइट की ही स्पीड स्लो हो सकती है इसलिए आप इस पोस्टिंग का यूज शुरू के 5 से 6 महीने ही करें ताकि इसका इफेक्ट आपकी वेबसाइट पर ना पड़े ।

अगर आप किसी भी होस्टिंग कंपनी से शेयर्ड होस्टिंग खरीदना चाहते हैं तो मैं आपको इसके लिए Bluehost रिकमेंड करूंगा क्योंकि इस वेबसाइट की शेयर्ड होस्टिंग बहुत ही अच्छी है इस होस्टिंग को आप 1 साल तक यूज कर सकते हैं इससे पहले अगर आप की वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक आ जाता है तो आप इस होस्टिंग को कैंसिल करके अपना पैसा वापस ले सकते हैं और किसी अन्य होस्टिंग कंपनी पर शिफ्ट हो सकते हैं ।

2. VPS (virtual private server) hosting

VPS का अर्थ है “वर्चुअल प्राइवेट सर्वर। यह होस्टिंग शेयर्ड होस्टिंग से से थोड़ी ज्यादा अच्छी होती है जब किसी व्यक्ति को शेयर्ड होस्टिंग में प्रॉब्लम होने लगती है तो वह व्यक्ति VPS होस्टिंग में ही अपडेट करता है ।

विजुअल प्राइवेट सर्वर होस्टिंग में भी आपकी वेबसाइट अन्य वेबसाइटों के साथ शेयर्ड होस्टिंग में रहती है पर जैसे शेयर्ड होस्टिंग में बहुत सारी वेबसाइट एक साथ रहती है यहां कम वेबसाइट एक साथ रहती है ।

आप ऐसे भी बोल सकते हैं कि वर्चुअल प्राइवेट सर्वर भी शेयर्ड होस्टिंग की तरह ही होता है पर इसमें आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड तेज होती है और आपको ज्यादा से ज्यादा UPtime मिलता है इसलिए यह होस्टिंग शेयर्ड होस्टिंग से थोड़ी ज्यादा अच्छी होती है ।

3. Dedicated Web Hosting

यह होस्टिंग शेयर्ड और वीपीएस होस्टिंग से ज्यादा अच्छी होती है इस होस्टिंग में सारा कंट्रोल वेबसाइट ओनर के पास होता है क्योंकि इस होस्टिंग में आपको एक Server आपकी वेबसाइट के लिए रेंट पर दिया जाता है इसलिए आप इस सर्वर को कैसे भी यूज कर सकते हैं ।

इस होस्टिंग में एक डेडीकेटेड सर्वर आप को दिया जाता है इसलिए इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा होती है शेयर्ड और वीपीएस होस्टिंग की तुलना में यह पोस्टिंग ज्यादा महंगी होती है तो अगर आप की वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक पाता है तो आप डेडीकेटेड सर्वर का यूज कर सकते हैं ।

4. Cloud Hosting

क्लाउड होस्टिंग इस समय बहुत ही ज्यादा प्रचलित है क्योंकि यह होस्टिंग बहुत ही ज्यादा अच्छी होती है इसमें आप किसी भी प्रकार के एप्लीकेशन और वेबसाइट को पोस्ट कर सकते हैं ।

यह बहुत ही ज्यादा प्रचलित इसलिए भी है क्योंकि इसमें अगर आप की वेबसाइट पर कितना भी ट्रैफिक आ जाए तो यह होस्टिंग उसे आसानी से हैंडल कर लेती है यह इसकी एक खास बात है और अगर आपकी वेबसाइट में बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता है तो आपकी वेबसाइट का डाउनटाइम भी नहीं होता है ।

अगर आप की वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक आता है तो आपकी वेबसाइट कार्ड डाउन टाइम कम होने के साथ-साथ आप की वेबसाइट की स्पीड भी अच्छी रहती है इसलिए आजकल ज्यादातर ब्लॉगर, वेबसाइट डिजाइनर क्लाउड होस्टिंग का ज्यादा उपयोग करते हैं।

क्लाउड होस्टिंग आपको इतनी सारी सुविधाएं देते हैं तो यह आपसे शेयर्ड होस्टिंग की तुलना में चार्ज भी ज्यादा लेते हैं क्लाउड होस्टिंग में सबसे ज्यादा प्रचलित डिजिटल ओसियन है जो कि $6 पर मंथ का चार्ज लेता है और अगर आप अपनी वेबसाइट को डिजिटल ओशन में पोस्ट करना चाहते हैं तो आपको डिजिटल ओसेन में अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को बनाना आना जरूरी है वरना आप डिजिटल ओसेन में अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को Host नहीं कर सकते हैं ।

अगर आप एक अच्छा क्लाउड होस्टिंग की होस्टिंग खरीदना चाहते हैं तो मैं आपको Cloudways रिकमेंड करूंगा क्योंकि आप इसमें अपनी वेबसाइट को आसानी से पोस्ट कर सकते हैं और क्लाउडवेज आपको जितनी अच्छी सर्विस प्रोवाइड करता है उतनी अच्छी शायद ही कोई  क्लाउड होस्टिंग सर्विस प्रोवाइड करेगा क्योंकि मैंने इसका अनुभव खुद किया है यह बहुत ही अच्छी क्लाउड होस्टिंग कंपनी है इसका मिनिमम प्लान $10 से स्टार्ट होता है ।

अगर आप भी अपनी वेबसाइट को क्लाउड होस्टिंग पर ले जाना चाहते हैं तो आपके लिए यह बहुत ही ज्यादा आसान होगा क्योंकि आज के समय में क्लाउड होस्टिंग की सबसे अच्छी होस्टिंग प्रोवाइडर करने वाला वेबसाइट क्लाउडवेज है जो कि आपको $10 पर मंथ का चार्ज लेता है और आपकी वेबसाइट को क्लाउड होस्टिंग पर पोस्ट कर लेता है ।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आप क्लाउड होस्टिंग की होस्टिंग को खरीद भी सकते हैं और उनके प्लान को देख भी सकते हैं और अगर आपको यह अच्छा लगता है तो आपको यह 3 दिन की फ्री ट्रायल देता है तो आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इसकी 3 दिन  के फ्री ट्रायल को यूज कर सकते हैं ।

The Ultimate Managed Hosting Platformimp
Load WordPress Sites in as fast as 37ms!imp
Speed Up Your Magento Store by 300%imp

Hosting Kaise Kharide

अब अगर आप अपने ब्लॉग के लिए पोस्टिंग खरीदना चाहते हैं तो अगर आपने ब्लॉक करें तो मैं आपको ब्लू पोस्ट ही रिकमेंड करूंगा इसका लिंक मैंने ऊपर दे रखा है जिस पर क्लिक करके आप Hosting खरीद सकते हैं ।

आप अच्छी क्लाउड होस्टिंग खरीदना चाहते हैं और आप कुछ पैसे Blogging में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो मैं आपको क्लाउडवेज ही रिक्रूटमेंट करूंगा क्योंकि इससे अच्छी क्लाउड होस्टिंग आपको कहीं भी नहीं मिलेगी तो आप मेरे ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करके क्लाउडवेज की होस्टिंग खरीद सकते हैं ।

वैसे तो मार्केट में बहुत सारी होस्टिंग कंपनियां अवेलेबल है पर आप अपने ब्लॉग को लेकर सीरियस है और अच्छी होस्टिंग खरीदना चाहते हैं तो आप इन दोनों में से ही एक होस्टिंग को खरीदें तभी आपकी वेबसाइट अच्छी चलेगी और आपको अच्छा रिस्पांस मिलेगा ।

होस्टिंग कहाँ से खरीदें?

दोस्तों मैंने आपको यह पहले भी बता दिया है कि आज के समय में मार्केट में बहुत सारी पोस्टिंग कंपनियां अवेलेबल है जैसे

  • BlueHost
  • Hostinger
  • GoDaddy
  • Hostgator
  • GreenGeeks

मार्केट में क्लाउड होस्टिंग की भी बहुत सारी कंपनियां अवेलेबल है जैसे

  • Cloudways
  • Hostinger
  • DigitalOcean
  • Kamatera

जो मैंने आपको ऊपर होस्टिंग कंपनियां बताएं हैं यह ही अच्छी होस्टिंग कंपनियां है इनके अलावा भी बहुत सारी ऐसी होस्टिंग कंपनी है जो आपको होस्टिंग प्रोवाइड करती हैं पर उनमें ज्यादा कमियां होती है और वह आपके लिए अच्छी नहीं है अगर आप वाकई में होस्टिंग खरीदना चाहते हैं तो इन में से किसी एक कंपनी की होस्टिंग खरीद सकते हैं ।

BlueHost से होस्टिंग कैसे खरीदें

अगर आप इंडिया में रहते हैं और आप इंडिया के सर्वर को यूज करना चाहते हैं जो कि आपके लिए अच्छा रहेगा क्योंकि आपका ट्राफिक अगर इंडिया से आएगा और आपका सरवर भी इंडिया का होगा तो आपकी वेबसाइट की स्पीड भी ज्यादा है ।

Step1:- Login to Bluehost Hosting

अगर आप इंडिया में रहते हैं तो आपको bluehost ऑफिशियल वेबसाइट bluehost.in पर जाना होगा

screenshot 22

Step2:- Choose Your Hosting

ब्लूहोस्ट की पोस्टिंग पर आने के बाद आपको आपके लिए पोस्टिंग यूज करनी होगी कि आप कौन सी होस्टिंग से रहे हैं अगर आपको शेयर्ड होस्टिंग शेरनी है तो आपको शेयर्ड होस्टिंग पर क्लिक करना होगा

screenshot 24

होस्टिंग पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे तीन होस्टिंग आएंगे उनमें से आपको शेयर्ड होस्टिंग को चुन लेना है

screenshot 25

Step3:- Choose Your Hosting Plan

screenshot 26

फिर आपको ऊपर दिए गए चारों में से अपने लिए एक होस्टिंग प्लान चुन कर लेना है आप अपने बजट के हिसाब से अपने लिए एक होस्टिंग प्लान चुन सकते हैं

और मैं आपको ब्लूहोस्ट का Choise प्लान ही रिकमेंड करूंगा क्योंकि इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं जैसे

Unlimited Websites, Unlimited SSD Storage, Unmetered Bandwidth, Free SSL Certificate, Standard Performance, Unlimited Domains, Unlimited Parked Domains, Unlimited Sub Domains, Free Domain for 1 Year, Automatic Daily Malware Scan, Spam Experts, Microsoft Office Email – Free 30 Days, Domain Privacy, Site Backup – CodeGuard Basic

Step4:- Choose Your Domain

फिर आपको डोमेन नेम चुनना होगा क्योंकि ब्लूहोस्ट की होस्टिंग आप 1 साल से ज्यादा के लिए खरीदते हैं तो आपको डोमेन फ्री दिया जाता है जिसकी कीमत लगभग ₹1000 होती है ।

screenshot 27

क्रिएट ए न्यू डोमेन में अपना डोमेन नेम डालने के बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर दें अगर आपका डोमेन नेम अवेलेबल होगा तो यह डोमेन आप यहां से खरीद सकते हैं या को ब्लूहोस्ट यह डोमेन फ्री दे देगा

फिर अगर आपका डोमेन होगा तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का ऑप्शन आएगा

screenshot 28

फिर आपको इसमें अपनी सारी डिटेल फील करनी होगी जैसे

First Name :- 

Last Name:- 

Business Name :- 

Country:- 

Street Address:- 

state:- 

Pincode:- 

Phone Number:- 

Email Address:- 

GST Id Number:- 

Package Information

  1. Account Plan                                                               
  2. Server Location India
  3. Hosting Price
  4. Primary Domain Registration Free
  5. Let’s Encrypt SSL Free

फिर आप अपने हिसाब से 12 महीने के लिए या 24 महीने के लिए या 36 महीने के लिए अपनी Hosting को खरीद सकते हैं सभी के साथ आप को 1 साल का डोमेन फ्री दिया जाएगा

Package Extras

  1. Domain Privacy + Protection Free
  2. Website Backup Free
  3. Grow Your Business with SEO Tools  – FREE (Billed monthly at ₹389/mo post-trial)
  4. Positive SSL Certificate  – ₹299 per month (Billed annually at ₹3,588)
  5. Website Security Protection  – ₹129 per month (Billed annually at ₹1,548)
  6. Savings ₹2,760 (34% off)
  7. Total ₹5,148

इस होस्टिंग के साथ आपको यह प्लान भी फ्री दिए जाएंगे

Step5:- Payment

  • फिर आपको ब्लूहोस्ट की सारी टर्म्स एंड कंडीशन पर क्लिक करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है
  • सारी डिटेल Fill करने के बाद आपको आपके पोस्टिंग के लिए पेमेंट करना होगा
  • बस इतने सी Process के बाद आप अपनी Blog के लिए Doamin and Bluehost hosting buy कर लेंगे ।

अपनी डिटेल देते समय आपने जो ईमेल एड्रेस दिया था उस ईमेल एड्रेस पर आपका ब्लूहोस्ट की तरफ से मेल आएगा जिसमें आपको अपने ईमेल को वेरीफाई करना होगा और इसके साथ आपकी पेमेंट रिसिप्ट भी आएगी कुछ रिसिप्ट को आप को संभाल के रखना होगा  ताकि भविष्य में कोई भी दिक्कत आए तो आप इस रिसीव को ब्लूहोस्ट की टीम को भेज सको ।

इस प्रकार से आप ब्लूहोस्ट की पोस्टिंग से अपने ब्लॉग के लिए डोमेन और होस्टिंग परचेज कर सकते हैं ।

निष्कर्ष

उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख Hosting Kaise Kharide अच्छा लगा होगा और अगर आपको हमारा यह लेख होस्टिंग कैसे खरीदें अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना जो कि होस्टिंग खरीदना चाहते हैं और ब्लॉगिंग करना चाहते हैं ।

अगर आपको इस लेख Hosting Kaise Kharide से लेकर कोई प्रॉब्लम है या आपको इस लेख में अब भी कोई डाउट है तो आप हमारे लेख के नीचे कमेंट कर सकते हैं हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर करेंगे और हमारे इस लेख को सही करने की पूरी कोशिश करेंगे ।

Leave A Reply