जय हिंद, स्वागत है आपका हमारे इस छोटे से BLOG के नये article पर। अगर आप Twitter से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आज के इस article में, मैं आपको बताउगा कि हम Fiverr Se Paise Kaise Kamaye तो यह article काफी ज्यादा interesting होने वाला है ।

दोस्तों आज के समय में हर कोई पैसा कमाना चाहता है, लेकिन ज्यादातर लोग ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं, इसलिए अक्सर यह सवाल हमारे सामने आता है कि Fiverr से पैसे कैसे कमाए । दोस्तों देखा जाए तो आज के समय में सभी के पास स्मार्टफोन के साथ-साथ सारी सुविधाएं हैं।

Also Read –

आज के समय में इंटरनेट कनेक्शन भी बहुत सस्ता हो गया है इसलिए हर कोई Fiverr से पैसे कमाने के तरीके जानना चाहता है। वैसे तो ट्विटर से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। लेकिन Fiverr से पैसे कमाने के बारे में जानने से पहले आपको यह जानना होगा कि Fiverr क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए यह जानने के लिए हमारी पोस्ट को अंत तक पढ़े –

Fiverr Kya Hai | Fiverr क्या है?

केवल एक ऐसा प्लेटफार्म है या ऐसी वेबसाइट है जिस पर अगर आपको कोई काम करवाना है जैसे – आर्टिकल राइटिंग,वेबसाइट बनाना आदि तो आप फीवर के माध्यम से किसी फ्रीलांसर को Hire करके वह काम करवा सकते हैं और बदले में फीवर के माध्यम से ही उस फ्रीलांसर को पैसे दे सकते हैं ।

काम करवाने के बदले कोई Buyer किसी Seller या फिर फ्रीलांसर को पैसे के साथ-साथ रेटिंग भी देता है जिससे जिससे उस व्यक्ति की फीवर की प्रोफाइल बहुत ही और पॉपुलर हो जाती है जिसके कारण उसको फीवर पर आर्डर मिलने की संख्या ज्यादा हो जाती है जिसके कारण उसका बिजनेस भी बढ़ने लगता है ।

शार्ट भाषा में मैं आपको बताऊं तो फीवर एक ऐसा ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जहां से  कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी प्रकार के जैसे आर्टिकल राइटिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग, SEO और Backlink से रिलेटेड काम के लिए फ्रीलांसर को Hire कर सकता है और उसके बदले में अपना काम करवा सकता है और फीवर के माध्यम से ही उस फ्रीलांसर को पैसे दे सकता है ।

Fiverr को किसने और कब बनाया

Fiverr को Micha Kaufman, Shi Wininger ने 1 February 2010; 12 years ago में बनाया था और February 2010 से इसका इस्तेमाल रेगुलर तौर पर होने लगा है ।

विक्रेता Fiverr पर अपनी सेवाएँ बेचता है और सेवा के बदले ग्राहक से पैसे लेता है। खरीदार जो अपनी आवश्यकता के अनुसार सेवाओं का उपयोग करता है और उन सेवाओं के बदले पैसे का भुगतान करता है।

Fiverr क्रेता और विक्रेता को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहाँ क्रेता और विक्रेता एक दूसरे से जुड़ सकते हैं और विक्रेता अपनी सेवाएँ प्रदान कर सकते हैं और खरीदार पैसे देकर अपनी ज़रूरत की सेवाएँ प्राप्त कर सकते हैं।

Fiverr Se Paise Kaise Kamaye

Fiverr से पैसे कमाने के लिए आपके पास फीवर का Seller अकाउंट होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है और फीवर पर आप अपना Seller अकाउंट आसानी से बना सकते हैं और अगर आपने अपना अकाउंट बना भी लिया है तो आपको वहां पर अच्छी GIG क्रिएट करनी होंगी

अगर आप को फीवर का सेलर अकाउंट बनाना नहीं आता है और उसमें GIG क्रिएट करने नहीं आती है तो मैं सबसे पहले तो आपको यही बता देता हूं कि आप फीवर का सेलर अकाउंट कैसे बनाएं और उसमें अपनी GIG कैसे Create करें यह सब जानने के बाद भी है जानेंगे की Fiverr से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।

सबसे पहले हमें है जान लेते हैं कि फीवर पर सेलर अकाउंट कैसे बनाएं-

फीवर पर सेलर अकाउंट कैसे बनाएं

Step 1 : सबसे पहले आप को फीवर की ऑफिशियल वेबसाइट fiverr.com पर जाना होगा

अगर आप मेरी रेफरल लिंक से फीवर को ज्वाइन करेंगे तो आपको फीवर $100 का जॉइनिंग बोनस देगा – http://www.fiverr.com/s2/b4fdaad44c तो आप मेरी इस रेफरल लिंक पर क्लिक करके फीवर पर अपना अकाउंट बना सकते हैं

Step 2 : फिर आपके सामने फीवर की वेबसाइट में राइट साइड में Join का बटन आएगा उस Join के बटन पर आप क्लिक कर दें

screenshot 12

Step 3 : ज्वाइन के बटन पर क्लिक करने के बाद आप फीवर में अपना अकाउंट फेसबुक, गूगल और अपनी एप्पल की आईडी के माध्यम से बना सकते हैं इसमें सबसे अच्छा ऑप्शन आपके सामने यही रहेगा कि आप अपना अकाउंट गूगल की आईडी से बनाएं तो यहां पर आप अपनी ईमेल आईडी डाल दें

Step 4 : ईमेल आईडी डालने के बाद आप कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करें

screenshot 13

Step 5 : फिर आप यहां से अपना यूजर नेम और पासवर्ड Choose kare , यूजरनेम और पासवर्ड आप ऐसा Choose Kare जो आपको याद रहे

Step 6 : यूजर नेम और पासवर्ड Choose करने के बाद आप जॉइन के बटन पर क्लिक कर दें

Step 7 : फिर Fiverr आपके अकाउंट को एक्टिव करने के लिए आपके जीमेल पर एक मेल भेजेगा जिस पर एक्टिव का बटन होगा उस व्यक्ति के बटन पर आप क्लिक करके अपने फीवर के अकाउंट को एक्टिव कर सकते हैं यह करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है

Step 8 : अकाउंट को एक्टिव करने के बाद आप जैसे ही अपनी प्रोफाइल के लोगों पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने ऑप्शन आएगा Become a Seller उस पर आप क्लिक कर दें

Step 9 : फिर आप से फीवर आपकी कुछ इंफॉर्मेशन जैसे आपका फर्स्ट नेम, लास्ट नेम आप क्या करते हैं और आपका एड्रेस और कुछ और इनफार्मेशन मांगेगा जो आप वन बाई वन करके सभी इंफॉर्मेशन फीवर में डाल दें

Step 10 : सभी इंफॉर्मेशन डालने के बाद आपका Seller अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा

इस प्रकार से आप अपना फीवर पर सेलर अकाउंट बना सकते हैं यह एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है और मैंने यहां पर जो स्टेप बताई है उन्हें फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपना एक फीवर पर सेलर अकाउंट बना सकते हैं अब मैं आपको यह बता देता हूं कि सेलर अकाउंट बनाने के बाद इसमें आप अपनी एक अच्छी GIG कैसे क्रिएट करें जिससे आपको फीवर पर ज्यादा आर्डर आए और आप इसके माध्यम से पैसे कमा सकें

फीवर पर GIG कैसे बनाएं

screenshot 14

सभी जानकारी डालने के बाद अगर आपका सेलर अकाउंट बन जाएगा तो आपको कुछ इस प्रकार से वह अकाउंट दिखाई देगा इसमें आपके पास मैसेज दिखाई देंगे आपके ऑर्डर दिखाई देंगे आपकी GIG दिखाई देगी और आपकी जो कमाई हुई है वह दिखाई देगी

अब मैं आपको बता देता हूं कि आप अपनी GIG क्रिएट कैसे करें-

Step 1 : सबसे पहले आप GIG बटन पर क्लिक कर दीजिए

Step 2 : फिर आप के राइट साइड में Create a New GIG का बटन आएगा उस बटन पर आप क्लिक कर दीजिए

Step 3 : सबसे पहले तो आपको आपकी GIG का टाइटल देना होगा यानी कि अगर आप आर्टिकल लिखने पर GIG बना रहे हैं तो आप आर्टिकल लिखने पर अपना टाइटल डाल दें

Step 4 : टाइटल डालने के बाद आप उसकी कैटेगरी चुन ले यानी कि अगर आप आर्टिकल लिखने पर गिग बना रहे हैं तो आप उसमें राइटिंग एंड ट्रांसलेट की केटेगरी चुने उसमें आर्टिकल एंड ब्लॉग पोस्ट की केटेगरी Choose Kare

Step 5 : कैटेगरी चुनने के बाद आप उस GIG की भाषा टॉपिक और आर्टिकल टाइप Choose करें

Step 6 : फिर आप उस GIG से रिलेटेड पांच टैग डाल दें और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर दें

Step 7 : कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने प्राइजिंग का सेक्शन आएगा तो यहां से आप अपने GIG प्राइस चुन लें अगर आपने हैं तो मैं तो आपको यही सजेस्ट करूंगा कि आप सबसे पहले $5 ही अपनी GIG की प्राइस चुन

Step 8 : प्राइस Choose ने के बाद आप फिर से कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर दें

Step 9 : फिर आपके सामने डिस्क्रिप्शन और FAQ का सेक्शन आएगा उसमें आप अपनी GIG से रिलेटेड अच्छी से अच्छी डिस्क्रिप्शन लिखें और कुछ FAQ डाल दें

Step 10 : डिस्क्रिप्शन डालने के बाद आखिर से कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर दें

Step 11 : फिर आपके सामने रिक्वायरमेंट का सेक्शन आएगा इसमें आपसे यह पूछेगा कि आपको यह काम करने के लिए किस चीज की रिक्वायरमेंट होगी तो आप वह रिक्वायरमेंट इस सेक्शन में डालकर फिर से कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर दीजिए

Step 12 : फिर आपके सामने लास्ट सेक्शन आएगा गैलरी का इसमें आप अपने GIG से रिलेटेड अच्छी से अच्छी फोटो बनाकर डालें ताकि आपकी GIG अट्रैक्टिव लगे और आपकी GIG पर ज्यादा से ज्यादा क्लिक हो आप यह अपनी फोटो Canva के माध्यम से आसानी से बना सकते हैं

Step 13 : फोटो डालने के बाद आप फिर से सेव के बटन पर क्लिक कर दें

Step 14 : फिर आपके सामने लास्ट ऑप्शन आएगा से Save एंड पब्लिश तो आप इस बटन पर क्लिक करके आप अपने GIG को पब्लिश कर दें

इस प्रकार से आप अपने फीवर पर अपनी एक अच्छी सी अच्छी गिग बना सकते हैं अब मैं आपको यह बता देता हूं कि आप अपने फीवर के माध्यम से पैसे कैसे कमा सकते हैं

Fiverr Se Paise Kaise Kamaye

फीवर पर आप काम करके इन इन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं पर आप को फीवर पर तभी पैसे कमाने का मौका मिल सकता है जब आपके पास कोई ना कोई Skill हो क्योंकि अगर आपके पास कोई Skill है तभी आप फीवर के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं अब मैं आपको यह बता देता हूं कि आप की ओर से किन-किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं-

1. Articles Writing

अगर आपको आर्टिकल राइटिंग करना आता है तो आप फीवर के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपके पास आर्टिकल राइटिंग की स्किल होना बहुत ही जरूरी है अगर आपके पास अच्छी Skill है तो आप Fiverr के माध्यम से बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं

फीवर पर ऐसे बहुत सारे बायर हैं जिन्हें अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल चाहिए तो वह लोग Fiverr पर यही देखते हैं कौन आर्टिकल हमारे Blog के लिए लिख सकता है और जो भी व्यक्ति उनके ब्लॉक के लिए अच्छा Article लिखता है वह Buyer अच्छा खासा पैसा देते हैं और आपको काम करते हैं बहुत ज्यादा दिन हो जाएंगे तो धीरे-धीरे आपके लोगों की तरफ से रेटिंग भी मिलने लगेगी।

अगर आपको अच्छी राइटिंग मिलेगी तो आपकी प्रोफाइल बहुत ही अच्छी हो जाएगी इससे आपका आर्टिकल राइटिंग का बिजनेस बहुत ही अच्छी तरीके से Grow होने लग जाएगा और आप बहुत ज्यादा पैसा कमाने लग जाएंगे  इस प्रकार आप के माध्यम से आर्टिकल राइटिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।

2. Website Design

अगर आपको वेबसाइट बनानी आती है तो आप अपनी GIG वेबसाइट डिजाइनिंग से रिलेटेड बना सकते हैं और फीवर के माध्यम से Order ले सकते हैं और आप अपने क्लाइंट को वेबसाइट बनाकर दे सकते हैं उसके बदले में आपको वह क्लाइंट पैसे देंगे तो इस प्रकार आप फीवर के माध्यम से वेबसाइट डिजाइनिंग कर के भी पैसे कमा सकते हैं ।

3. Logo Design

अगर आपको लोगों बनाने आते हैं तो आप अपनी GIG को फीवर पर लोगो डिजाइनिंग से रिलेटेड बना सकते हैं और आप अपने क्लाइंट को लोगो बनाकर उसके बदले में पैसे चार्ज कर सकते हैं इस प्रकार आप फीवर के माध्यम से लोगो डिजाइनिंग कर के भी पैसे कमा सकते हैं ।

Fiverr Par आप अपने GIG को इन केटेगरी से रिलेटेड बना सकते हैं और अगर आपको यह काम आता है तो आप Fiverr के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं मैं आपको इन केटेगरी की लिस्ट वन बाई वन करके यहां पर दे रहा हूं

  • Video Editing
  • Video Making
  • Graphics & Design
  • Digital Marketing
  • Writing & Translation
  • Video & Animation
  • Music & Audio
  • Programming & Tech
  • Business
  • Lifestyle

आपको अगर इन केटेगरी से रिलेटेड कोई काम आता है तो आप अपनी GIG को फीवर पर इन केटेगरी से रिलेटेड बना सकते हैं और फीवर के माध्यम से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं पर मैं आपको पहले ही बता रहा हूं कि अगर आपने कोई स्किल है तभी आप फीवर के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं अन्यथा आप Fiverr के माध्यम से पैसे नहीं कमा पाएंगे ।

निष्कर्ष

दोस्तो इस Blog मे मैने आपको Step by Step बता दिया है कि Fiverr se paise kaise kamaye अगर आप को Fiverr se paise kaise kamaye लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे शेयर जरूर करे।

अगर आप को Fiverr se paise kaise kamaye लेख के बारे कोई जानकारी लेनी हो तो आप नीच Comments कर सकते हैं।

Leave A Reply