Domain Kaise Kharide | डोमेन कैसे खरीदे

5/5 - (2 votes)

जय हिंद, स्वागत है आपका हमारे इस छोटे से BLOG के नये article पर। अगर आप डोमेन के बारे में जानना चाहते हैं, तो आज के इस article में, मैं आपको बताउगा कि हम Domain Kaise Kharide तो यह article काफी ज्यादा interesting होने वाला है ।

दोस्तों यह तो आपको भी पता है कि आज के समय में इस दुनिया में ऑनलाइन बहुत से काम होते हैं जैसे ब्लॉगिंग, कोई ऑनलाइन बिजनेस या कोई ऑनलाइन दुकान तो आपको किसी भी बिजनेस को ऑनलाइन करने के लिए आपको एक डोमेन की आवश्यकता होगी ।

और यह तो आपको भी पता है कि आजकल चाहे कोई भी कंपनी या कोई और बिजनेस छोटा हो या चाहे बड़ा उन सभी की कोई वेबसाइट तो जरूर ही होती है और उस वेबसाइट को बनाने के लिए वह व्यक्ति अपने बिजनेस के नाम से ही कोई एक डोमेन खरीदते हैं ।

तो अगर आपको भी अपनी वेबसाइट या कोई ब्लॉग बनाना है या आप कोई अपने बिजनेस के लिए वेबसाइट बना रहे हैं तो आपको सबसे पहले अपने बिजनेस के नाम से ही या अन्य किसी नाम से डोमेन खरीदना होगा तो आज के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि आप Domain Kaise Kharide .

Also Read- Blogging Se Paise Kaise Kamaye

आज के टाइम में बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जिसके माध्यम से आप डोमेन खरीद सकते हैं इंडिया में लगभग 2 से 3 वेबसाइट पॉपुलर है जिनके माध्यम से सभी लोग डोमेन खरीद सकते हैं जैसे Godaddy, Hostinger आदि तो आप भी इन वेबसाइट के माध्यम से अपने लिए एक डोमेन खरीद सकते हैं ।

आज की इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि आप Godaddy के माध्यम से अपने लिए एक डोमेन कैसे खरीद सकते हैं आपको मैं Godaddy से डोमेन खरीदने का स्टेप बाय स्टेप तरीका बताऊंगा जिससे आपको डोमेन खरीदने में आसानी हो जाएगी ।

Domain Extension

अगर आप डोमेन एक्सटेंशन के बारे में जानते हैं तो यह बहुत ही अच्छा होगा अगर आप नहीं जानते हैं तो मैं आपको डोमेन एक्सटेंशन के बारे में बता देता हूं आपने लगभग सभी वेबसाइट के URL में . के आगे कुछ एक्सटेंशन देखी होंगे जैसे .com , .in या .org इन्हें हम डोमेन एक्सटेंशन कहते हैं यह एक्सटेंशन सभी डोमिनो के होते हैं इन एक्सटेंशन की लिस्ट कुछ इस प्रकार है

  • .com
  • .in
  • .org
  • .net
  • .xyz
  • .club
  • .online
  • .store

इन सभी के अलावा और भी बहुत सारे डोमेन एक्सटेंशन होते हैं,  लगभग सभी कंट्री का भी एक डोमेन एक्सटेंशन होता है गवर्नमेंट का अलग से एक्सटेंशन होता है डोमेन की कीमत उसके एक्सटेंशन के हिसाब से होती है और अगर आप कोई डोमेन खरीदना चाहते हैं तो आप वह तो Top लेवल एक्सटेंशन (.com, .in, .net, .org etc) के साथ ही खरीदें।

डोमेन खरीदने के लिए आवश्यक चीजें

अगर आपको डोमेन खरीदना है तो आपको इन इन चीजों की आवश्यकता होगी अगर इनमें से एक भी कम हुई तो आप दो में नहीं खरीद सकते हैं 

  • Mobile/Laptop/Computer
  • Internet connection
  • Credit Card/Debit Card
  • Email Account

Domain Kaise Kharide

आप भी अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जाना चाहते हैं तो आप भी एक Domain खरीद सकते हैं आप टॉप लेवल डोमेन मात्र 800 से ₹1000 के बीच में खरीद सकते हैं और लो लेवल डोमेन को मात्र ₹100 से ₹300 के बीच में खरीद सकते हैं ।

आपको डोमेन खरीदने के लिए उस डोमेन का पेमेंट क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या फिर किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग से करना होगा अगर आपके पास यह तीनों नहीं है तो आप यूपीआई के माध्यम से एक डोमेन खरीद सकते हैं ।

जितने भी डोमेन रजिस्ट्रेशन कंपनियां हैं उनमें से GoDaddy और Hostinger डोमेन खरीदने की सबसे बेहतर वेबसाइट है यह दोनों कंपनियां ही पुरानी और ट्रस्टेड है इनके अलावा आप Bigrock और Namecheap पर भी अपना डोमेन खरीद सकते हैं ।

GoDaddy Se Domain Kaise Kharide? (Step by Step Guide)

Step 1– सबसे पहले आपको GoDaddy की ऑफिशियल वेबसाइट Godaddy.com पर जाना होगा ।

screenshot 17

Step 2– फिर आपको सर्च बॉक्स में अपने डोमेन का नाम डालकर डोमेन को सर्च करना होगा कि आप जिस नाम से डोमेन लेना चाहते हैं वह डोमेन अवेलेबल है या नहीं तो आप अपने डोमेन का नाम सर्च बॉक्स में टाइप करके सर्च करें

screenshot 17 1

Step 3- फिर अगर आप जिस नाम से डोमेन लेना चाहते हैं वह अवेलेबल होगा तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का ऑप्शन आएगा

screenshot 18

Step 4- फिर आपको Continue to Cart के बटन पर क्लिक करना होगा

screenshot 18 1

Step 5- Continue to Cart के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी डोमेन की प्राइवेसी का ऑप्शन आएगा अगर आप अपने डोमेन की प्राइवेसी लेना चाहते हैं तो यस के बटन पर क्लिक करें वरना नो थैंक्स के बटन पर क्लिक करके अगले स्टेज पर चले जाए

Step 6- फिर आपके सामने Order Summary का ऑप्शन आएगा इसमें आप कितने साल के लिए अपना डोमेन खरीदना चाहते हैं वह Choose कर सकते हैं

screenshot 19

Step 7- आप अपना डोमेन कितने साल के लिए लेना चाहते हैं वह Choose करने के बाद I am Ready to Pay के बटन पर क्लिक कर दें

screenshot 19 1

Step 8- फिर आपको गोडैडी में अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा अगर आप हमें अपना पहले से अकाउंट बना रखा है तो आप साइन इन कर सकते हैं

Step 9- फिर आपके सामने इस प्रकार का ऑप्शन आएगा फिर आप यहां से अपना पेमेंट मेथड ऐड करके अपने डोमेन का पेमेंट करके अपना डोमेन खरीद सकते हैं ।

screenshot 20

Step 10- फिर आपको अपने डोमेन के लिए पेमेंट करना होगा आप गोडैडी में पेमेंट इन इन तरीकों से कर सकते हैं

screenshot 21
  • Credit Cards
  • Debit Cards
  • Net banking
  • Paytm
  • eWallet
  • UPI

फिर जैसे ही आप अपने डोमेन के लिए पेमेंट कर देते हैं तो आपका डोमेन आपके गोडैडी के अकाउंट में ऐड हो जाएगा ।

इस प्रकार आप गोडैडी से अपना एक डोमेन खरीद सकते हैं ।

डोमेन खरीदने की कुछ अन्य कंपनियां

1. Hostinger

आज के समय में Hostinger से डोमेन और Hosting खरीदने के मामले में बहुत ही अच्छी कंपनी है Hostinger की मदद से भी आप अपने लिए एक डोमेन खरीद सकते हैं Hostinger से भी डोमेन खरीदने के लिए आपको इन्हीं स्टेप को फॉलो करना होगा भारत में Hosting और डोमेन के मामले में Hostinger बहुत ही अच्छी कंपनी है अगर आप Hostinger से 12 महीने या 12 महीने से ज्यादा की Hosting खरीदते हैं तो आपको Hostinger free में डोमेन भी देता है ।

2. Bigrock

आप Bigrock की मदद से भी अपने लिए एक डोमेन खरीद सकते हैं Bigrock एक भारतीय डोमेन रजिस्ट्रेशन कंपनी है Bigrock से आप कुछ डोमेन एक्सटेंशन कम पैसों में खरीद सकते हैं और यहां पर आपको कुछ डोमेन एक्सटेंशन ज्यादा पैसे के भी मिल सकते हैं Bigrock से आप डोमेन के साथ-साथ Hosting भी खरीद सकते हैं ।

कुछ अन्य डोमेन खरीदने की कंपनियां

  • Namecheap – .com – INR 674.45, .net- INR 813.93
  • Google – .com – INR 860, .net- INR 860
  • Bluehost – .com- INR 749, .net- INR 749
  • Name.com – .com- INR 572.56, .net- INR 699.94

निष्कर्ष

उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख Domain Kaise Kharide अच्छा लगा होगा और अगर आपको हमारा यह लेख डोमेन कैसे खरीदें अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना जो कि डोमेन खरीदना चाहते हैं और ब्लॉगिंग करना चाहते हैं ।

अगर आपको इस लेख Domain Kaise Kharide से लेकर कोई प्रॉब्लम है या आपको इस लेख में अब भी कोई डाउट है तो आप हमारे लेख के नीचे कमेंट कर सकते हैं हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर करेंगे और हमारे इस लेख को सही करने की पूरी कोशिश करेंगे ।

मेरा नाम Sandeep Jakhar है, मै B.A Part III का छात्र हूं। मैंनै यह Blog इसलिए बनाया है, ताकि मैं उन लौगौ की मदद कर सकु, जिन लोगों को Blogging, Computer, Carrer, इंटरनेट और पैसे कमाए से संबंधित जानकारी लेख की आवश्यकता है ।

Leave a Comment