जय हिंद, स्वागत है आपका हमारे इस छोटे से BLOG के नये article पर। अगर आप Amazon से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आज के इस article में, मैं आपको बताउगा कि हम Amazon Se Paise Kaise Kamaye तो यह article काफी ज्यादा interesting होने वाला है, तो इस article को अंत तक जरूर पढ.ना और आपको अच्छा लगे तो comment करके जरूर बताना।
आप यह तो जानते ही होंगे कि अमेजॉन दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन ई-कॉमर्स स्टोर है जहां से बहुत ही ज्यादा लोग ऑनलाइन कुछ ना कुछ सामान खरीदते रहते हैं। आप जो सामान अमेजॉन से खरीदते हैं वह सामान अमेजॉन कंपनी खुद नहीं भेजती है बल्कि अमेजॉन के साथ जुड़े हुए कुछ Seller जो कि उस सामान को जो आप पर Sell कर रहे हैं, उसे बेचते हैं और उससे पैसे कमाते हैं।
तो आइये दोस्तों अब हम जानते है Amazon Se Paise Kaise Kamaye और अगर आप भी यह जानना चाहते है Online Paise Kaise Kamaye तो यह पोस्ट शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े। आपको इसमें हम इसकी पूरी जानकारी देंगे-
Also Read –
- Google Se Paise Kaise Kamaye
- Facebook Se Paise Kaise Kamaye
- Mobile Se Paise Kaise Kamaye
- YouTube Channel Kaise Banaye
Amazon Se Paise Kaise Kamaye
इस पोस्ट में हम आपको Amazon से पैसा कमाने के 5 बढ़िया तरीके बता रहे हैं, तो आइए जानते हैं, Amazon se paise kaise kamaye?
1. Amazon Seller बनकर पैसे कमाए
अमेजॉन से पैसे कमाने का सबसे पहला और अच्छा तरीका है Amazon Seller. इसमें आपको सबसे पहले अपना एक अमेजॉन सेलर अकाउंट बनाना होता है जिसमें आपको आपके पास जो भी प्रोडक्ट है अमेजॉन पर बेचने के लिए उन्हें वन बाई वन करके यहां पर ऐड करना होता है ताकि जो भी प्रोडक्ट आप अमेजॉन के थ्रू बेचना चाहते हैं वह प्रोडक्ट अमेजॉन के Seller अकाउंट में ऐड किए हो।
अगर आपके पास कोई दुकान या कोई शोरूम है तो आप उसके प्रोडक्ट्स को जो भी प्रोडक्ट आप उस दुकान या शोरूम में Sell करते हैं उन सभी को आप अमेजॉन पर ऐड कर सकते हैं और उन्हें अमेजॉन के थ्रू बेच सकते हैं इससे आपके प्रोडक्ट ऑनलाइन भी बिकने लगेगे और आप इससे अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है।
यहां तक कि आप की कोई दुकान या शोरूम है तो आप उसका प्रचार भी अमेज़न पर कर सकते हो और offline के साथ-साथ online customers से भी जोड़ सकते हैं।
Amazon इस काम के यानी कि आपके प्रोडक्ट को प्रमोट करने के बदले सिर्फ आपसे कुछ कमीशन लेगा और बाकी प्रोडक्ट प्राइस आपको दे दिया जाएगा।
2. Amazon Affiliate Marketing से
अमेजॉन से पैसा कमाने का सबसे पॉपुलर और सबसे अच्छा तरीका है, Amazon Affiliate Marketing इसके जरिए आप अमेजॉन के प्रोडक्ट सेल करवा कर 10 परसेंट से लेकर 30 परसेंट तक कमीशन Earn कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको अमेजॉन का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा जो आप अमेजॉन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ज्वाइन कर सकते हैं।
फिर आप जिस भी प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं उस प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक अमेजॉन के एफिलिएट अकाउंट से क्रिएट कर सकते हैं और उस लिंक को जिस प्लेटफॉर्म पर शेयर करना चाहते हैं उस प्लेटफार्म पर शेयर करके उस लिंक से इस प्रोडक्ट को Sell कर सकते हैं और अपना कमीशन कमा सकते हैं इस प्रकार आप अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमा सकते हैं ।
वर्तमान में अमेजन 11 देशों में Affiliate प्रोग्राम प्रदान करता है। आप अपने इस लिंक को जो आपने अमेजॉन एफिलिएट से बनाया है उसे यूट्यूब चैनल के वीडियोस, अपने ब्लॉग,फेसबुक पेज, व्हाट्सएप, टि्वटर में शेयर करके इस प्रोडक्ट को Sell कर सकते हैं इस प्रकार की मार्केटिंग को एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं इससे आप बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
जब कोई भी व्यक्ति आपकी इस लिंक से जो आपने Amazon Affiliate से बनाई है उससे कोई भी प्रोडक्ट खरीदेगा तो उसका कमीशन Amazon आपके अमेजॉन अकाउंट में ऐड कर देगा और कुछ समय बाद वह कमीशन या वह पैसे आप अपने बैंक अकाउंट में Withdrow कर सकते हैं ।
जब भी कोई खरीददार आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करेगा तो आपको उस प्रोडक्ट के प्राइज के हिसाब से 10% से 20% कमीशन मिलेगा। मतलब कि आप जितना प्रमोशन करोगे उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।
3. Amazon Product Delivery करके पैसा कमाए
सभी प्रकार की Ecommerce वेबसाइट जैसे फिल्मकार (जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, मिंत्रा) अपने ऑर्डर को डिलीवर करने के लिए हर शहर में अपना एक डिलीवरी ब्वॉय रखते हैं ताकि वह डिलीवरी ब्वॉय उस शहर के सभी Order को डोर टू डोर डिलीवर कर सके।
इसके लिए अमेजॉन अपना खुद का डिलीवरी सिस्टम चलाता है जिसका नाम है Amazon Transport Service. इसके अलावा भी अमेजॉन हर शहर में Order डिलीवर करने के लिए विभिन्न प्रकार की Order डिलीवर करने वाली कंपनी से समझौता करके रखता है ताकि वह कंपनी अमेजॉन का ऑर्डर कस्टमर तक डिलीवर कर सके।
Amazon हर क्षेत्र में सामान डिलीवर करना चाहता है। इसके लिए लगातार ऐसे एजेंटों (Dealers) की तलाश कर रहा है, जो अपने क्षेत्रों में आर्डर दे सकें।
अगर आप भी अपनी शहर में अमेजॉन के ऑर्डर डिलीवर करने की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इस की फ्रेंचाइजी अमेजॉन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं और अपने शहर के Order डिलीवर करके अमेजॉन से पैसा कमा सकते हैं ।
4. Amazon Kindle से पैसा कमाए
अगर आपको कोई कहानी या किसी टॉपिक पर कोई किताब लिखनी है तो अमेजॉन किंडल की मदद से आप किताब को लिख सकते हैं और ऑनलाइन उसे प्रकाशित कर सकते हैं।
अमेजॉन किंडल एक Ebook Selling प्लेटफार्म है, Ebook किसी भी Book का एक Digital Form होता है जो Real में नही होती और उन्हें आप Mobile या Computer पर ही Read कर सकते हैं।
अमेजॉन किंडल पर कोई भी किताब लिखने के लिए आपको सबसे पहले एक टॉपिक चुनना होगा जिस भी टॉपिक में आपका इंटरेस्ट है वह टॉपिक आप चुन सकते हैं जब आपने अपना टॉपिक चुन लिया है तो उस पर अपनी एक किताब लिख सकते हैं उस किताब को लिखने के बाद आप उसे अमेजॉन किंडल पर प्रकाशित कर सकते हैं।
जब आपने अपने किसी भी किताब को अमेजॉन किंडल पर प्रकाशित कर दिया है तो अब कोई भी यूजर जो आपकी इस किताब में इंटरेस्ट रखता है वह इस किताब को अमेजॉन किंडल के माध्यम से खरीद लेगा और उसके बदले में वह अमेजॉन को कुछ पैसे देगा यानी कि आपने अपनी किताब का मूल्य ₹100 रखा है तो अमेजॉन उसी उधर से ₹100 ले लेगा।
उसका कुछ कमीशन ₹20 या ₹30 काट लेगा और बचे हुए पैसे आपके अमेजॉन किंडल के अकाउंट में दे देगा अब जब आपके अकाउंट में उस किताब के पैसे आ गए हैं तो वह पैसे आप अपने बैंक अकाउंट में Withdrow कर सकते हैं इस प्रकार से आप अमेजॉन किंडल के माध्यम से भी अमेजॉन से पैसा कमा सकते हैं अगर आपने कोई लिखने या किसी टॉपिक पर किताब लिखने की स्किल है तो।
5. Amazon Data Entry करके पैसा कमाए
किसी भी प्रकार की छोटी हो या बड़ी कंपनी में डाटा एंट्री का काम होता ही है तो अमेजॉन जैसी बड़ी कंपनी में भी डाटा एंट्री का काम होता है तो इसके लिए अमेजॉन कुछ डाटा एंट्री करने वाले लोगों की हायरिंग करता है अगर आपको भी डाटा एंट्री का काम आता है तो आप भी अमेजॉन की कंपनी में डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं
सभी उत्पादों पर खरीदार या किसी ऐसे व्यक्ति का नाम लिखा जाता है, जिसे उपहार के रूप में प्रोडक्ट भेजा जाता है। इस काम के लिए अमेजन डाटा एंट्री एक्सपोर्ट लोगों को hire करता है।
अगर आप में यह क्षमता है तो आप अपने क्षेत्र के सबसे, भाषा के हिसाब से अमेजन के लिए डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Amazon लाखों लोगों को रोजगार प्रदान करता है। ऊपर हमने जो अमेजन से पैसे कमाने के साथ तरीके आप उनमें से अपना पसंदीदा तरीका चुन सकते हैं और अमेजन के लाखों कर्मचारियों में शामिल हो सकते हैं।
खास बात यह है कि अमेजन के सभी काम आप दुनिया में कहीं भी रहकर कर सकते हैं। वर्क फ्रॉम होम (Work from Home) की चाहत रखने वाले लोगों के लिए ये best option हैं।
Amazon Se Paise Kaise Kamaye Video
निष्कर्ष
दोस्तो इस Blog मे मैने आपको Step by Step बता दिया है कि Amazon se paise kaise kamaye अगर आप को Amazon se paise kaise kamaye लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे शेयर जरूर करे।
अगर आप को Amazon se paise kaise kamaye लेख के बारे कोई जानकारी लेनी हो तो आप नीच Comments कर सकते हैं।